कवर्धा। 31 अगस्त 2025।
नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत चिल्फी पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने मुखबिर की सटीक सूचना पर कार्रवाई करते हुए एक हाइड्रोलिक ट्रक से करीब 2 क्विंटल गांजा बरामद किया है। तस्करों ने गांजे को छिपाने के लिए ट्रक के नीचे विशेष चेम्बर तैयार किया था।
पुलिस ने जब ट्रक की तलाशी ली तो चेम्बर से भारी मात्रा में गांजा निकला, जिसकी बाजार कीमत लगभग 20 लाख रुपये आंकी गई है। इसके साथ ही पुलिस ने 50 लाख रुपये कीमत का ट्रक भी जब्त किया है।
इस कार्रवाई में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिन्हें न्यायालय में पेश कर आगे की जांच की जा रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि नशे के कारोबार में शामिल आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी और इस नेटवर्क को पूरी तरह तोड़ने के लिए जांच तेज कर दी गई है।
चिल्फी थाना क्षेत्र में हुई इस कार्रवाई को अब तक की बड़ी कामयाबी माना जा रहा है, जिससे इलाके में गांजा तस्करी पर लगाम लगाने में मदद मिलेगी।

छत्तीसगढ़ में गांजा पर बड़ी कार्रवाई, हाइड्रोलिक ट्रक में स्पेशल चैंबर बनाकर कर थे गांजा की तस्करी, देखकर पुलिस भी हो गई हैरान,2 क्विंटल गांजा के दो आरोपी गिरफ्तार…
Was this article helpful?
YesNo