दुर्ग, 21 अप्रैल 2025।
दुर्ग जिले के जामुल थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक युवती ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने ही मंगेतर का अपहरण करवा दिया। इस पूरे षड्यंत्र का पर्दाफाश करते हुए दुर्ग पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जिनमें युवती, उसका प्रेमी और एक अन्य सहयोगी शामिल हैं।
घटना जामुल के बोगदा पुलिया के पास की है, जब टाकेश साहू अपने एक दोस्त के साथ बाइक से घर लौट रहा था। तभी एक कार में सवार तीन लोगों ने उसे जबरन रोककर अगवा कर लिया। आरोपी उसे बेमेतरा ले गए, जहां उसके साथ जमकर मारपीट की गई। हालांकि, मौका पाकर टाकेश किसी तरह अपहरणकर्ताओं के चंगुल से भाग निकला और पुलिस को सूचना दी।
जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि आरोपी दुर्गेश साहू, पीड़ित की मंगेतर से प्रेम करता था। युवती शादी नहीं करना चाहती थी और उसने बाकायदा अपने मंगेतर का बायोडाटा और फोटो भी प्रेमी को भेजा था ताकि पहचान में कोई दिक्कत न हो। इसके बाद दोनों ने मिलकर अपहरण की योजना बनाई।
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए नागपुर से मुख्य आरोपी दुर्गेश साहू को गिरफ्तार किया, जबकि अन्य दो आरोपियों को भी धरदबोचा गया। तीनों आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
जामुल थाना प्रभारी ने बताया कि यह मामला प्रेम-प्रसंग से जुड़ा हुआ है, लेकिन इसमें आपराधिक योजना और हिंसा की गंभीरता को देखते हुए कठोर कार्रवाई की जा रही है।

प्रेम-प्रसंग में खतरनाक मोड़: प्रेमिका ने प्रेमी संग रचाया मंगेतर के अपहरण का षड्यंत्र, पुलिस ने आरोपियों को नागपुर से किया गिरफ्तार
Was this article helpful?
YesNo