बीजापुर, छत्तीसगढ़ – बीजापुर जिले के बेदरे थाना क्षेत्र अंतर्गत केरपे-तोड़समपारा के जंगलों में मंगलवार शाम सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में 3 लाख रुपये का इनामी नक्सली वेल्ला वाचम मारा गया। वाचम गुण्डीपुरी आरपीसी का मिलिशिया प्लाटून कमांडर था और अम्बेली ब्लास्ट की घटना में शामिल था।
माओवादियों की मौजूदगी की खुफिया सूचना मिलने पर थाना बेदरे और सीएएफ 7वीं वाहिनी की ई कंपनी कैंप नुगुर से संयुक्त बल सर्च ऑपरेशन पर रवाना हुआ था। शाम करीब 5:30 बजे माओवादियों ने पहले से घात लगाकर बैठे हुए पुलिस बल पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में एक माओवादी मारा गया, जिसकी पहचान वेल्ला वाचम के रूप में हुई है।
मुठभेड़ के बाद घटनास्थल से एक 315 बोर की रायफल, एक पोच, विस्फोटक सामग्री और अन्य नक्सली सामान बरामद किया गया है। सुरक्षा बलों की यह कार्रवाई क्षेत्र में माओवादी गतिविधियों पर करारा प्रहार मानी जा रही है।
Live Cricket Info