कांकेर:-
कांकेर पुलिस की त्वरित कार्यवाही में मामले के आरोपी पूर्व सरपंच की गिरफ्तारी ।
प्रकरण के शेष नामजद आरोपियों की धरपकड़ जारी है ।
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 07.09.2024 को प्रार्थी अशोक गोटे पिता मनराखन लाल गोटे उम्र 46 साल निवासी बुढ़ादेव कालोनी चारामा थाना चारामा जिला कांकेर जो वर्तमान में शास.उ.मा.वि. भर्रीटोला में व्याख्याता एलबी के पद पर पदस्थ है का त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 में रिटर्निग अफिसर कांकेर के आदेशानुसार मतदान सम्पन्न कराने के लिये पीठासीन अधिकारी के रूप में मतदान दल के साथ मतदान केंद्र पुसवाड़ा में 17 फ़रवरी को सरपंच पद के प्रत्याशियों को मतो की संख्या बताने के बाद सरपंच पद की कम वोट प्राप्त प्रत्याशी रूखमणी कोसम , रोहित नेताम , तोमेश यादव और उसके 40-50 साथियों द्वारा रात्रि करीब 08.30 से 10.00 बजे एक राय होकर मतदान प्रक्रिया को प्रभावित करने एवं मत पेटी छिनने की नियत से शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न कर शासकीय कर्मचारियों पर प्रहार कर अश्लील गाली गलौज कर मारपीट कर चोट पहुंचाने एवं शासकीय संपत्ती को क्षतिग्रस्त करने के संबंध में लिखित आवेदन पत्र पेश करने पर थाना कांकेर में अपराध क्रमांक 54/2025 धारा 191(2),191(3), 296,115(2), 221,121(1), 132,126(2), 127(2), 324(3), 309(6) बीएनएस, लोक संपति क्षति निवारण 1984 की धारा 3,4 के तहत अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया । प्रकरण में आरोपी घासीराम वटटी पिता स्व नथेरा राम वटटी उम्र 70 साल को आज दिनांक 19.02.25 को गिरफ्तार किया गया जिसे न्यायिक रिमांड पर न्यायालय पेष किया गया। प्रकरण के शेष नामजद आरोपियों का पता तलाष जारी है ।
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 में ग्राम पंचायत पुसवाड़ा में चुनाव में बाधा उत्पन्न करने वालो के खिलाफ कार्यवाही की गई ।
Was this article helpful?
YesNo
BastarExpress.Com बस्तर की छोटी बड़ी खबरों के लिए हमें फ़ॉलो करें।