भारतीय जनता पार्टी मंडल बेलरगांव के अध्यक्ष मनोहर मानिकपुरी ने कांग्रेस और आरजेडी पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि इन दलों के नेताओं और कार्यकर्ताओं की मानसिकता पूरी तरह से देशविरोधी और संस्कारविहीन हो चुकी है। उन्होंने कहा कि दरभंगा (बिहार) में कांग्रेस-आरजेडी के साझा मंच से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उनकी माताजी के प्रति जिस प्रकार की गालियाँ और अपशब्दों का प्रयोग किया गया, वह केवल प्रधानमंत्री का ही नहीं, बल्कि भारत की महान संस्कृति और “माँ को सर्वोच्च स्थान देने वाली परंपरा” का भी अपमान है।
मानिकपुरी ने कहा कि भारतीय समाज में माँ को ईश्वर से भी ऊपर का दर्जा दिया गया है। माँ के चरणों में ही स्वर्ग बताया गया है। ऐसे पावन देश में और विशेषकर बिहार की उस भूमि पर, जहां माता सीता की जन्मस्थली है और जहाँ छठी मैया की पूजा अर्चना पूरे श्रद्धा और आस्था से की जाती है, वहां से किसी माँ के लिए अपशब्द कहना सबसे बड़ा अपराध है। यह कार्य कांग्रेस और आरजेडी की नीच मानसिकता और गिरते राजनीतिक स्तर का प्रतीक है।
भाजपा मंडल अध्यक्ष ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी केवल भारत के प्रधानमंत्री ही नहीं, बल्कि 140 करोड़ जनता के प्रतिनिधि और परिवार का हिस्सा हैं। उनकी माताजी का अपमान करना सीधे-सीधे देश की हर माँ, हर परिवार और हर भारतीय की भावनाओं को ठेस पहुँचाना है।
मानिकपुरी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि यदि उनमें तनिक भी राजनीतिक मर्यादा और इंसानियत बाकी है तो वे तुरंत देश के प्रधानमंत्री मोदी जी, उनकी स्वर्गीय माताजी और पूरे देश की जनता से माफी मांगें।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस और आरजेडी का चरित्र जनता अब भली-भाँति समझ चुकी है। जब-जब इन दलों को चुनावी हार का डर सताता है, वे प्रधानमंत्री और भाजपा के खिलाफ अनर्गल आरोप-प्रत्यारोप और अपशब्दों की राजनीति करने लगते हैं। लेकिन इस बार जनता इन्हें माफ नहीं करेगी।

माँ का अपमान करना कांग्रेस की पहचान : BJP मंडल अध्यक्ष मनोहर मानिकपुरी…
Was this article helpful?
YesNo