ग्राम पंचायत आवंरी में इस बार युवा ग्राम को संभालने के लिए आगे आए । 17 फरवरी को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव सम्पन्न हुआ और चुनाव के बाद वोटिंग की गिनती की प्रक्रिया चालू हो गई ।
पंचायत में कुल 3 पोलिंग बूथ था जो 2 पोलिंग आवंरी और एक आश्रित ग्राम कंडेल में था। चुनाव सुबह 7 बजे से दोपहर 2 बजे तक था।
आवंरी पंचायत चुनाव डिटेल इस प्रकार रहा टोटल मतदाता :- 926 थे जिसमें टोटल वोट :- 807 टोटल वोटिंग :- 90% हुआ जिसमे बूथ 1:- 269 ( टोटल मतदाता 321) मतदान क्रमांक 40
बूथ 2 :- 538 (टोटल मतदाता 605)
ग्राम कंडेल :- ( कुल मतदाता 538) मतदान रेटिंग :- 93%
कुल वोट :- 520
जिसमें ग्राम कंडेल में गावड़े को 265 वोट मिला वही विपक्षी हेमंत मरकाम को 236 कंडेल से सिर्फ 26 वोट से गावड़े आगे रहे फिर ग्राम पंचायत आवंरी में जय प्रकाश गावड़े को 321 वोट मिला वही मरकाम को 194 वोट मिला मतलब आवंरी से 127 वोट मिला कुल ग्राम पंचायत से 153 वोट से जय प्रकाश गावड़े सरपंच बने वही,,,, गांव में बड़े ही उत्साह से स्वागत सत्कार किया गया। आतिश बाजी के साथ सभी ने उनको बधाईयां दी।
ग्राम पंचायत आवंरी से जय प्रकाश गावड़े बने सरपंच, पढ़ाई छोड़ लड़ा चुनाव
Was this article helpful?
YesNo