मामले का संक्षिप्त विवरण किस प्रकार है कि प्रार्थी मनोज कुमार राठीया निवासी ग्राम जोबी तहसील खरसिया जिला रायगढ़ (छ०ग०) ने लिखित रिपोर्ट दर्ज कराया कि ग्राम सारंडा थाना कांकेर में बी एस एन एल का टावर लगा है जिसमें एच बी एल कंपनी का दो वोल्ट की 24 नग बैटरी लगा था जिसे कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है,कांकेर जिले से अलग-अगल जगहो मे लगे टावरो की बैटरी की चोरी कि जिले मे अलग-अगल जगहो मे लगे टावरो के उपकरणों की चोरी कि शिकायत प्राप्त को गंभीरता ले कर कार्यवाही करते हुये अज्ञात आरोपियों की खोजबीन शुरू किया गया। पता तलाश क्रम में उपलब्ध समस्त सीसीटीवी कैमरा से सैकड़ो सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया एवं साइबर सेल कांकेर से तकनीकी विवरण प्राप्त कर अंततः संदेहीयों की चिन्हअंकित करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की हुई। पता तलाश के क्रम में संदेहियों जुनैद मालिक तथा रिजवान चौधरी दोनों निवासी जिला हापुर उत्तर प्रदेश को हिरासत में लेकर बारीकी से पूछताछ किया गया। जो विभिन्न कंपनियों के टावरों में हुई चोरी के काम से कम 10 घटनाओं को अंजाम देना स्वीकार किया। कांकेर के अलावा सरहदी जिला कोंडागांव तथा दंतेवाड़ा में भी टावर उपकरण की चोरी की घटना को अंजाम देना बताया है। *जो पतातलाशी कर आरोपियों के किराए के मकान से 24 नग बैटरी, 02 नग EDRU9P मशीन, 02 बर्गमैन स्कूटी, 01 नग पोटेबल वेल्डींग मशीन, 01 नग कटर, RRH का बुरादा कुल कीमती 3 लाख रू बरामद कर जप्त किया गया।* आरोपीयो को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड़ पर भेजा गया। अन्य घटना के संबंध में विस्तृत पुस्तासेतू पृथक से पुलिस लेकर मामले में अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
गिरफ्तार आरोपी
1. जुनैद मलिक पिता अनवर मलिक उम्र 28 वर्ष जाति मुसलमान निवासी ग्राम हरौडा थाना सिम्भौली जिला हापुर उत्तरप्रदेश, हाल श्रीराम नगर कांकेर,
2. रिजवान चौधरी पिता सलीम चौधरी उम्र 26 वर्ष जाति मुसलमान निवासी मस्जिदपुरा थाना कोतवाली हापुर जिला हापुर उत्तरप्रदेश, हाल श्रीराम नगर कांकेर
3. विजय कुमार कावडे पिता महेश राम कावडे उम्र 28 वर्ष जाति गोड़ निवासी ग्राम कोटवार पारा वर्चेगोदी थाना कोरर जिला कांकेर छ.ग
जिओ, आईडिया और बीएसएनल मोबाइल टावरों के इक्विपमेंट, बैटरी चोरी करने वालो को पुलिसरने किया गिरफ्तार
Was this article helpful?
YesNo