कांकेर 14 जून 2025:- कांकेर जिले के पखांजूर अंतर्गत परतापुर थाना क्षेत्र के चंदनपुर गांव में सुबह एक ही परिवार के पांच लोगों ने सामूहिक रूप से जहर खा लिया। इस घटना में परिवार के तीन मासूम बच्चों की मौत हो गई, जबकि माता-पिता की हालत गंभीर है और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, बच्चों की मौत मौके पर ही हो गई, जबकि माता-पिता को तत्काल पखांजूर सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया।
परिवार द्वारा यह आत्मघाती कदम क्यों उठाया गया, इसका कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। प्रारंभिक चर्चा में आर्थिक तंगी और पारिवारिक तनाव की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। पूरे क्षेत्र में इस घटना से शोक और सन्नाटा पसरा हुआ है।

कांकेर ब्रेकिंग :- एक ही परिवार के पांच लोगों ने खाया जहर, तीन मासूमों की मौत, दो की हालत गंभीर, जांच में जुटी पुलिस
Was this article helpful?
YesNo