दंतेवाड़ा, 19 दिसंबर 2025। जिले में कानून-व्यवस्था को चुनौती देने वाली एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। सुकमा के एसडीओपी तोमेश वर्मा पर दंतेवाड़ा में चाकू से हमला किए जाने का मामला सामने आया है। यह घटना दंतेवाड़ा के TVS शोरूम के पास की बताई जा रही है, जहां एक युवक ने अचानक एसडीओपी पर चाकू से हमला कर दिया।
हमले में एसडीओपी तोमेश वर्मा घायल हो गए। घटना के तुरंत बाद उन्हें प्राथमिक उपचार के लिए जिला अस्पताल दंतेवाड़ा में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों की निगरानी में उनका इलाज जारी है। फिलहाल उनकी हालत पर नजर रखी जा रही है।
घटना के बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी युवक को मौके से ही पकड़कर दंतेवाड़ा थाने में हिरासत में ले लिया। हमलावर की पहचान रविशंकर साहू, निवासी दुर्ग के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार आरोपी रविशंकर साहू रजनिशा वर्मा के साथ घटनास्थल पर आया था।
प्रारंभिक जांच में यह भी सामने आया है कि आरोपी सुकमा से एसडीओपी का पीछा करते हुए दंतेवाड़ा तक पहुंचा था। इस घटना के बाद से पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच तेज कर दी है और हमले के पीछे के कारणों एवं साजिश के हर पहलू की गहनता से पड़ताल की जा रही है।
फिलहाल पुलिस अधिकारियों ने जल्द ही पूरे मामले का खुलासा करने का भरोसा दिलाया है।

दंतेवाड़ा में सुकमा SDOP पर चाकू से हमला, आरोपी गिरफ्तार, पुलिस महकमे में हड़कंप
Was this article helpful?
YesNo
BastarExpress.Com बस्तर की छोटी बड़ी खबरों के लिए हमें फ़ॉलो करें।