रायपुर। बेबीलॉन इंटरनेशनल होटल में यूनिसेफ द्वारा 18 एवं 19 दिसंबर को आयोजित दो दिवसीय नोनी जोहार कार्यक्रम में पूरे छत्तीसगढ़ से 250 से अधिक युवाओं ने सहभागिता की। ये वही युवा थे जिन्हें अपने-अपने जिलों में किए जा रहे उत्कृष्ट सामाजिक कार्यों के आधार पर इस राज्य स्तरीय आयोजन में आमंत्रित किया गया था। कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों के अधिकार, शिक्षा, स्वास्थ्य एवं सामाजिक जागरूकता जैसे विषयों पर युवाओं को एक साझा मंच प्रदान करना रहा। दो दिवसीय आयोजन के दौरान विभिन्न सत्रों का आयोजन किया गया, जिसमें आमंत्रित अतिथियों ने अपने अनुभव साझा किए और सभी स्वयंसेवकों के साथ संवाद स्थापित करते हुए समाज में सकारात्मक बदलाव लाने में युवाओं की भूमिका पर विस्तार से चर्चा की। कार्यक्रम में कांकेर जिले से भी प्रतिनिधिमंडल ने सक्रिय सहभागिता की, जिसमें सुश्री शिल्पा साहू समाज सेविका जनपद सदस्य , हर्ष कुमार डोंगरे कांकेर वॉलिंटियर्स के कोऑर्डिनेटर, रानु गुप्ता कांकेर वॉलिंटियर्स सब-कोऑर्डिनेटर, भूमि नागवंशी एवं प्रेम श्रीवास शामिल रहे। कार्यक्रम में भाग लेने वाले युवाओं ने आपसी विचार-विमर्श के माध्यम से सामाजिक दायित्वों को समझने और अपने-अपने क्षेत्रों में प्रभावी योगदान देने की प्रतिबद्धता व्यक्त की।

रायपुर में यूनिसेफ के ‘नोनी जोहार’ कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ भर से जुटे 250 से अधिक युवा, कांकेर जिले की उल्लेखनीय सहभागिता
Was this article helpful?
YesNo
BastarExpress.Com बस्तर की छोटी बड़ी खबरों के लिए हमें फ़ॉलो करें।