धमतरी 21 अप्रैल 2025।दानवीर भामाशाह की जयंती के पावन अवसर पर तहसील साहू सदन नगरी में भक्त माता कर्मा, दानवीर भामाशाह के आरती पूजन पश्चात रक्तदान शिविर का आयोजन दिनांक आज 21 अप्रैल दिन सोमवार को किया गया, तहसील साहू समाज नगरी युवा प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित इस रक्तदान शिविर में लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया, जिसमें 100 लोगों ने रक्त दान किया।
सभी ब्लड डोनेट करने वालो को उपहार स्वरूप हेलमेट देकर सम्मान किया गया,इस कार्यक्रम को सफल बनाने में युवा प्रकोष्ठ तहसील साहू समाज के युवा साथियों का विशेष सहयोग रहा एवं कार्यकारणी सभा के पदाधिकारियों का विशेष योगदान रहा इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से तहसील कार्यकारणी के समस्त पदाधिकारी गण अध्यक्ष कंवल राम साहू सहित सहदेव राम साहू,पुनीत राम साहू, जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सार्वा, पदुम लाल साहू, पेमंत साहू, लव कुमार साहू, गौतम चंद साहू ,हृदय लाल साहू उपाध्यक्ष जनपद पंचायत नगरी,डॉ.भूपत साहू.अनिरुद्ध साहू .मुलेश साहू .जन्मेजय साहू ,
सुभाष साहू, खेमेंद्र साहू , खेमराज साहू,कनेश्वर साहू ,लक्ष्मीकांत साहू दीपेश साहू,रोशन साहू , हेमलता साहू, साजन साहू, अलका साहू, भुनेश्वरी साहू ,भूपेंद साहू , विश्वनाथ साहू, डिकेश साहू ,ओमी जैन, सार्थक ब्लड बैंक रायपुर के डॉ.माइकल कुजूर (रक्त कोष प्रभारी) टेक्निकल सुपरवाइजर बृजेश चौबे.टेक्नीशियन युवराज पटेल, सचिन टंडन, नीतू चंद्रा,वर्षा मानिकपुरी एवं संचालक राजेश पटेल एवं बाबूलाल जैन सभी का विशेष योगदान रहा ,उक्त जानकारी योगेश साहू सचिव युवा प्रकोष्ठ तहसील साहू समाज द्वारा दिया गया।

CG – न्यूज : दानवीर भामाशाह की जयंती पर साहू समाज का रक्तदान शिविर,100 लोगों किया ब्लड डोनेट,युवा प्रकोष्ठ सहित पदाधिकारियों ने हेलमेट भेंटकर किया सम्मान…
Was this article helpful?
YesNo