धमतरी,20 अगस्त 2025। छत्तीसगढ़ रजत जयंती वर्ष 2025 के उपलक्ष्य में, आदिवासी बालक एवं कन्या छात्रावास गट्टासिल्ली के छात्र-छात्राओं द्वारा ग्राम गट्टासिल्ली स्थित देवगुड़ी स्थल कुम्हड़ाईन माता मंदिर एवं शीतला मंदिर परिसर में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया।
इस अवसर पर छात्रावास अधीक्षक के मार्गदर्शन में छात्र छात्राएं एकत्र होकर मंदिर प्रांगण एवं आसपास के क्षेत्र की सफाई कार्य में जुटे। बच्चों ने झाड़ू लगाकर कचरा एकत्र किया, मंदिर परिसर की सफाई, फूलदार पौधों का रोपण किया और गांववासियों को स्वच्छता का संदेश दिया।
कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने “स्वच्छता है सेवा”, “स्वच्छ गांव – स्वस्थ जीवन”,
“स्वच्छता में है ईश्वर का वास”।
के नारे लगाए।
ग्रामवासियों ने बच्चों के इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इससे गांव में साफ-सफाई के प्रति जनजागृति बढ़ेगी।
छात्रावास अधीक्षक श्री मोहित सोनकर ने बताया कि छत्तीसगढ़ राज्य के स्थापना के 25 वर्ष पूर्ण होने पर वर्ष 2025 को रजत जयंती के रूप में मनाया जा रहा है। शासन के निर्देशानुसार रजत जयंती वर्ष में छात्रावास स्तर पर विभिन्न रचनात्मक एवं जनजागृति कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। स्वच्छता अभियान इसी कड़ी का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है।
इस अवसर पर छात्रावास के सभी कर्मचारी, ग्रामीणजन तथा मंदिर समिति के सदस्य भी उपस्थित रहे और बच्चों का उत्साहवर्धन किया।
Live Cricket Info