मामले का विवरण इस प्रकार है कि 12 फरवरी को प्रार्थी सुखुराम शोरी थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि 1 फरवरी को प्रार्थी अपने एक्टीवा क्रंमांक सी.जी. 19 बी.आर. 6045 मंे सुबह करीबन 09.00 बजे अपने किसी नीजी काम से आत्मानंद स्कूल नरहरदेव गया और एक्टीवा को लाॅक करके स्कूल मैदान के पास रोड किनारे में खडा किया और स्कूल के अंदर चला गया। कुछ देर के बाद प्रार्थी स्कूल अंदर से बाहर निकला तो देखा तो एक्टीवा को जिस स्थान में खडा किया था वहा नही था तब प्रार्थी ने आस-पास एक्टीवा को ढूंढा तो कही नही मिला।
पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्यवाही किया गया। मुखबिर की सूचना पर पता चला कि महावीर पेट्रोल पंप शितलापारा के पास एक्टीवा क्रंमांक सी.जी. 19 बी.आर. 6045 खडी है संदेह के आधार पर आरोपी प्रकाश देहारी को पूछताछ किया गया जिसमें आरोपी ने अपना जुर्म कुबूला । आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।
मोटर सायकल चोर को पुलिस ने किया गिरफ्तार,,भेजा जेल
Was this article helpful?
YesNo
BastarExpress.Com बस्तर की छोटी बड़ी खबरों के लिए हमें फ़ॉलो करें।