जिले में 23 जनवरी को नाबालिग और उसकी सहेली के साथ हुई छेड़छाड़ घटना में पुलिस ने आरोपी चाचा बनवारी सिन्हा को गिरफ्तार कर जेल भेजा
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि 23 जनवरी को नाबालिक के पिता ने थाना कांकेर जिला कांकेर ने थाना रिपोर्ट दर्ज कराया कि उनकी नाबालिक पुत्री और उसकी सहेली 23 जनवरी के रात में 3 बजे गांव से नाचा कार्यक्रम देखकर घर वापस आ रहे थे । कि कोई अज्ञात व्यक्ति उन्हे बहला फुसला कर अपने साथ ले गया है। मामले की गंभीरा को देखते हुए पुलिस ने एक टिम गठित कर जांच में जुट गई।
जांच के दौरान पता चला कि 23 जनवरी के रात के 3 बजे गांव के नाचा देख कर अपने घर आ रहे थे तभी रास्ते में उसके चाचा बनवारी सिन्हा घर छोड़ने की बात कह कर दोनों युवती को अपने मोटर सायकल में बैठा कर अज्ञात जगह ले जाकर अश्लील हरकत करने लगा दोनों युवती जैसे तैसे वहां से भागे जिससे कि गिरने से उनके दोनों घुटनों में चोट आ गई।।
पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी बनवारी सिन्हा को फरार होने से पहले गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।