कांकेर। 19 दिसंबर 2025..जिले के आमाबेड़ा क्षेत्र में हाल ही में हुई हिंसा और तोड़फोड़ की घटना के बाद स्थिति अब नियंत्रण में बताई जा रही है। हालांकि एहतियात के तौर पर इलाके में अब भी तनाव की स्थिति को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। पूरे क्षेत्र में पुलिस जवानों की संख्या बढ़ा दी गई है और लगातार गश्त की जा रही है।
प्रशासनिक एवं पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद रहकर हालात पर पैनी नजर बनाए हुए हैं। किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह सतर्क हैं।
राहत की बात यह है कि आमाबेड़ा में जनजीवन सामान्य हो रहा है। स्कूल, कॉलेज एवं सभी दुकानें खुली हुई हैं और लोग अपने दैनिक कार्यों में जुटे हुए हैं। प्रशासन ने नागरिकों से शांति बनाए रखने की अपील की है।
Live Cricket Info
BastarExpress.Com बस्तर की छोटी बड़ी खबरों के लिए हमें फ़ॉलो करें।
