चारामा, 11 जनवरी 2025 – थाना चारामा पुलिस ने सड़क दुर्घटनाओं कोJ रोकने और यातायात नियमों के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए एक विशेष अभियान चलाया। इसके तहत चारामा नगर में पुलिस ने स्कूली छात्राओं के साथ रैली निकाली और लोगों से यातायात नियमों का पालन करने की अपील की।
इस अभियान के दौरान शासकीय बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चारामा में एकत्रीत हुए जिसमें छात्रों और शिक्षकों को यातायात नियमों और कानूनों में हुए बदलावों की जानकारी दी गई।
पुलिस ने रैली में बैनर और पोस्टर के माध्यम से लोगों को हेलमेट और सीटबेल्ट का उपयोग करने, दोपहिया वाहन में तीन सवारी न बैठाने और वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का उपयोग न करने की सलाह दी। साथ ही, तेज गति से वाहन न चलाने और वाहन का बीमा कराने के महत्व को भी समझाया।
रैली के दौरान पुलिस ने वाहन मालिकों से अपील की कि वे बिना ड्राइविंग लाइसेंस के किसी को वाहन न चलाने दें और नाबालिग बच्चों को वाहन चलाने की अनुमति न दें।

स्कूली छात्राओं संग पुलिस ने दिया यातायात सुरक्षा का संदेश,,, नगर में निकली जन जागरूक रैली
Was this article helpful?
YesNo
BastarExpress.Com बस्तर की छोटी बड़ी खबरों के लिए हमें फ़ॉलो करें।