जगदलपुर के प्रथम हॉस्पिटैलिटी ट्रेनिंग सेंटर में गणतंत्र दिवस के अवसर पर एक खास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि रेखा परेया (उपाध्यक्ष, चेतना चाइल्ड एंड वूमेन वेलफेयर सोसाइटी) और एडवोकेट मनीषा देवांगन (जिला अध्यक्ष, नेशनल ह्यूमन राइट्स क्राइम कंट्रोल ब्यूरो) उपस्थित रहीं।
कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती और भारत माता की पूजा, दीप प्रज्वलन और राष्ट्रीय ध्वज फहराने के साथ हुई। मुख्य अतिथियों ने छात्रों को मानवाधिकार और उनके कर्तव्यों पर प्रेरणादायक बातें बताईं और उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
इस मौके पर केंद्र की प्रमुख सुश्री वर्षा मत्स्यपाल ने भी छात्रों को प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम में देशभक्ति गीतों और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने सभी का दिल जीता।
छात्रों और अतिथियों ने अपने अनुभव साझा किए और कार्यक्रम का समापन जोश और उत्साह के साथ हुआ। यह आयोजन सभी के लिए प्रेरणादायक और यादगार रहा।
Check Also
स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान का शुभारंभ जिले में 30 फरवरी तक चलाया जाएगा अभियान
Follow Us कांकेर, 30 जनवरी 2025:- राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर स्वास्थ्य …