धमतरी जिले के ग्राम पोटियाडीह में फिल्मी स्टाइल में कार सवार से 20 लाख रुपए लूटपाट करने का मामला सामने आया है… वही इस से जिले में घटना से हड़कंप मच गया है… घटना की सूचना मिलने पर एएसपी धमतरी, अर्जुनी थाना पुलिस और साइबर सेल तत्काल मौके पर पहुंचे और जांच में जुट गए… इसके साथ ही पुलिस द्वारा जिले में नाकेबंदी कर दी गई है… बताया जा रहा है कि राजनांदगांव से एक व्यापारी के तीन कर्मचारी कार में सवार होकर 20 लाख लेकर धमतरी में एक व्यापारी के पास छोड़ने के लिए आ रहे थे… तभी ग्राम पोटियाडीह में कबीर आश्रम के पास एक स्कॉर्पियो वाहन ने कार को पीछे से ठोकर मार दिया… जिससे कार सड़क किनारे खंभे पर जाकर टकरा गई…इसके बाद स्कॉर्पियो से तीन नकाबपोश बदमाश नीचे उतरे और कार में तोड़फोड़ करना शुरू कर दिया… और देसी कट्टा दिखाकर कार सवार कर्मचारियों से मारपीट करते हुए कार में रखे 20 लाख रुपए लेकर वहां से फरार हो गए… फिलहाल धमतरी पुलिस का कहना है कि आरोपियों की तलाश कर सरगर्मी से की जा रही है, और आरोपियों को जल्द पकड़ लिया जाएगा।
पिस्टल की नोक पर व्यापारी से लूट, फिल्मी स्टाइल में लाखों लूट कर फरार हुए लुटेरे…
Was this article helpful?
YesNo