चारामा के पास हाराडुला मार्ग पर हुए सड़क हादसे में दो बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। यह दुर्घटना रेत परिवहन के कारण हो रही तेज रफ्तार और लापरवाही का नतीजा है।
ग्राम साराधू नवगांव के निवासी केशव निषाद और उनके संबंधी नेमु नूरूटी, तेलगुड़ा से काम खत्म कर घर लौट रहे थे। रास्ते में हाराडुला के पास उनकी बाइक तेज रफ्तार हाइवा वाहन की चपेट में आ गई। इस हादसे में दोनों को गंभीर चोटें आईं।
घटना की सूचना मिलते ही 108 संजीवनी वाहन की मदद से दोनों घायलों को चारामा अस्पताल पहुंचाया गया। वहां उनका इलाज जारी है, लेकिन उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
रेत खनन और परिवहन के कारण लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। छोटे रास्तों पर तेज रफ्तार वाहनों के चलने से हादसे लगातार बढ़ रहे हैं, जिससे आम नागरिकों की जान खतरे में है।
Live Cricket Info