कांकेर जिले के कोकपुर गांव में 1 से 7 फरवरी तक शिव महापुराण कथा का भव्य आयोजन होने जा रहा है। इस आयोजन की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। आयोजन स्थल कांकेर शहर से 10 किलोमीटर दूर स्थित है। लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना जताई जा रही है।
श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए तीन विशाल डोम बनाए जा रहे हैं। आयोजन स्थल पर भव्य पंडाल तैयार किया जा रहा है, जिसे छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा शिव महापुराण पंडाल बताया जा रहा है। आयोजन समिति के प्रमुख देव कुमार जैन के अनुसार, इस कथा का निर्णय दो साल पहले लिया गया था और तब से इसकी तैयारियां चल रही हैं।
प्रसिद्ध कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा इस शिव महापुराण कथा का वाचन करेंगे। कथा प्रतिदिन दोपहर 1 बजे से 4 बजे तक होगी। इसके अलावा, सुबह 9 से 12 बजे तक और शाम 6 से 10 बजे तक श्रद्धालुओं के लिए भंडारे की व्यवस्था की गई है।
Check Also
स्थानीय निर्वाचन हेतु नियुक्त प्रेक्षक ने किया अवलोकन एवं निरीक्षणनिर्वाचन संबंधी तैयारियों से हुए अवगत
Follow Us कांकेर, 30 जनवरी 2025:- नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन-2025 हेतु छत्तीसगढ़ राज्य …