कांकेर, 31 जनवरी 2025 :- नगरीय निकाय निर्वाचन-2025 के लिए नगरपालिका परिषद कांकेर के लिए प्राप्त नाम निर्देशन पत्रों की कल संवीक्षा की गई तथा आज अभ्यर्थिता से नाम वापसी की अंतिम तिथि थी। रिटर्निंग ऑफिसर (नगरपालिका कांकेर) कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार नगरपालिका परिषद कांकेर के पांच वार्डों से पार्षद पद की अभ्यर्थिता से कुल छह लोगों ने अपना नाम वापस ले लिया है। आज दोपहर तीन बजे तक नगरपालिका परिषद कांकेर के सुभाषनगर वार्ड क्रमांक-13 से ललिता गायकवाड़ और नरेश बिछिया, अन्नपूर्णापारा वार्ड क्रमांक-14 से राजकिशोर ठाकुर, एमजी वार्ड क्रमांक-15 से सुश्री नेहा दरपट्टी, शांतिनगर वार्ड क्रमांक-16 से नितिन वर्मा तथा जनकपुर वार्ड क्रमांक-20 से बिनाका सूर्यवंशी (सत्यार्थ) ने आज अपना नाम अभ्यर्थिता से वापस ले लिया है।
Check Also
स्थानीय निर्वाचन हेतु नियुक्त प्रेक्षक ने किया अवलोकन एवं निरीक्षणनिर्वाचन संबंधी तैयारियों से हुए अवगत
Follow Us कांकेर, 30 जनवरी 2025:- नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन-2025 हेतु छत्तीसगढ़ राज्य …