दुर्ग। 26 अगस्त 2025।
नगपुरा क्षेत्र के आमला बगीचा में मिली संदिग्ध लाश की शिनाख्त धनेश ठाकुर के रूप में हुई है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक 22 तारीख से घर से लापता था और परिजन लगातार उसकी खोजबीन कर रहे थे।
जांच के दौरान डॉक्टर की प्रारंभिक रिपोर्ट में मृतक के सिर पर गंभीर चोट के निशान पाए गए हैं, जिसके चलते उसकी मौत को संदिग्ध मानते हुए पुलिस ने हत्या की आशंका जताई है। नगपुरा चौकी पुलिस ने इस मामले में हत्या का प्रकरण दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है।
फिलहाल पुलिस आसपास के इलाकों में पूछताछ कर रही है और घटना के पीछे की वजहों की तलाश जारी है। वहीं परिजनों का कहना है कि धनेश ठाकुर के अचानक लापता होने के बाद से ही उन्हें किसी अनहोनी की आशंका थी।
पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही पूरे मामले का खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

ब्रेकिंग : युवक की संदिग्ध हालत में मिली लाश, तीन दिन पूर्व घर से निकला और इस हाल में पड़ा मिला शव,हत्या की आशंका…
Was this article helpful?
YesNo
BastarExpress.Com बस्तर की छोटी बड़ी खबरों के लिए हमें फ़ॉलो करें।