कोंडागांव, 5 मई 2025, रिपोर्ट: विजय साहू।
कोंडागांव जिले के फरसगांव क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग-30 के किनारे पेड़ों की अवैध कटाई के मामले में बस्तर एक्सप्रेस द्वारा खबर प्रकाशित किए जाने के बाद वन विभाग ने तत्काल संज्ञान लेते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, फरसगांव के मांझीआठ गांव के पास हाईवे किनारे साल वृक्षों की अवैध कटाई की जा रही थी। इस गतिविधि की जानकारी जब बस्तर एक्सप्रेस को मिली, तो समाचार पत्र ने इस मामले को प्रमुखता से प्रकाशित किया। खबर के सार्वजनिक होते ही वन विभाग में हड़कंप मच गया।
खास बात यह रही कि खबर प्रकाशित होने के एक घंटे के भीतर ही वन विभाग की टीम रेंजर के नेतृत्व में मौके पर पहुंची। विभाग द्वारा तत्काल जप्ती की कार्रवाई शुरू की गई और संबंधित सामग्री को जब्त कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है।
स्थानीय लोगों ने बस्तर एक्सप्रेस द्वारा इस अवैध कार्य को उजागर किए जाने की सराहना की है और उम्मीद जताई है कि आगे भी इस प्रकार की त्वरित कार्रवाई होती रहेगी।
Live Cricket Info