भिलाई 29 जनवरी 2025। शहर के कोहका क्षेत्र में सोमवार रात उस वक्त हड़कंप मच गया जब अज्ञात युवक ने सरेराह एक कार में बम विस्फोट कर दिया। धमाके की तेज़ आवाज़ से आसपास के लोग दहशत में आ गए। बताया जा रहा है कि जिस कार को निशाना बनाया गया, वह एक मशहूर बिल्डर के परिवार की थी। घटना का पूरा दृश्य पास के सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गया है।
धमाके की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई। स्मृति नगर चौकी क्षेत्र में हुई इस घटना के बाद पुलिस ने नाकेबंदी कर संदिग्धों की तलाश शुरू कर दी है।
विधायक ने की पीड़ित परिवार से मुलाकात
घटना की गंभीरता को देखते हुए स्थानीय विधायक रिकेश सेन भी मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिवार से मुलाकात कर सुरक्षा का आश्वासन दिया।
पुलिस जांच में जुटी, संदिग्धों की तलाश जारी
फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान करने की कोशिश कर रही है। पुलिस का कहना है कि यह हमला किसी व्यक्तिगत दुश्मनी का नतीजा हो सकता है, हालांकि अन्य एंगल से भी जांच जारी है।