कोंडागांव | विजय साहू की रिपोर्ट
फरसगांव बस स्टैंड से जुड़ी समस्याओं को उजागर करने वाली बस्तर एक्सप्रेस न्यूज की रिपोर्ट का तत्काल असर दिखाई दिया है। समाचार प्रकाशित होने के बाद प्रशासन हरकत में आया और बस स्टैंड में अवैध रूप से खड़ी की जा रही निजी कारों और वाहनों पर कार्रवाई की गई।
बता दें कि फरसगांव बस स्टैंड यात्रियों के लिए बना एक प्रमुख केंद्र है, जहां से विभिन्न मार्गों पर बसों का आवागमन होता है। लेकिन पिछले कुछ समय से यह बस स्टैंड एक अनाधिकारिक “कार पार्किंग” स्थल बन गया था, जिससे बसों को भीतर प्रवेश करने में परेशानी होती थी। परिणामस्वरूप यात्रियों को सड़क किनारे खड़े होकर बसों का इंतजार करना पड़ता था, जिससे ना केवल उन्हें असुविधा होती थी, बल्कि यातायात व्यवस्था भी बाधित हो रही थी।
बस्तर एक्सप्रेस न्यूज द्वारा इस विषय पर प्रमुखता से रिपोर्टिंग की गई, जिसके बाद प्रशासन ने तत्परता दिखाई। एसडीएम अश्वन कुमार कुसाम के निर्देश पर बस स्टैंड पहुंच कर वाहन चालकों को सख्त चेतावनी दी गई। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि भविष्य में यदि बस स्टैंड परिसर में कोई निजी वाहन खड़ा पाया गया, तो उसके विरुद्ध विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी।
इस मौके पर एसडीओपी अभिनव उपाध्याय, थाना प्रभारी संजय कुमार शिंदे, नगर पंचायत अध्यक्ष प्रशांत पात्र और फरसगांव के पार्षद भी उपस्थित रहे। अधिकारियों ने बस स्टैंड के समुचित उपयोग पर बल देते हुए व्यवस्था बहाल करने का आश्वासन दिया।
स्थानीय व्यापारियों और यात्रियों ने प्रशासन की इस त्वरित कार्रवाई और बस्तर एक्सप्रेस न्यूज की जनहित पत्रकारिता के लिए आभार व्यक्त किया है। क्षेत्रवासियों ने कहा कि मीडिया की सजगता से ही प्रशासनिक मशीनरी सक्रिय होती है, जिससे आम लोगों को राहत मिलती है।

फरसगांव बस स्टैंड पर बस्तर एक्सप्रेस न्यूज की खबर का बड़ा असर: प्रशासन ने हटवाई अवैध पार्किंग, यात्रियों को मिली राहत
Was this article helpful?
YesNo