कांकेर। 4 सितंबर 2025..
दो सूत्रीय मांगों को लेकर कांकेर से रायपुर धरना देने जा रही मितानिनों को गुरुवार को पुलिस ने रोक दिया। पुलिस ने उन्हें नेशनल हाईवे-30 पर मचांदूर नाका के पास रोका। इसके विरोध में मितानिनें हाईवे पर ही बैठ गईं और चक्का जाम कर दिया। जाम के चलते दोनों ओर 3 से 4 किलोमीटर लंबा वाहन जाम लग गया है।
धरना स्थल पर बड़ी संख्या में मितानिनें नारेबाजी कर अपनी मांगों को लेकर सरकार का ध्यान आकर्षित कर रही हैं। आंदोलन को समर्थन देने के लिए भानुप्रतापपुर विधायक सावित्री मंडावी भी मौके पर पहुंचीं। उन्होंने कहा कि मितानिनों की मांगें पूरी तरह जायज हैं और सरकार को उन्हें जल्द मान लेना चाहिए। साथ ही उन्होंने पुलिस कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए कहा कि मितानिनों को रायपुर जाने से रोकना गलत है।
प्रशासनिक अमला मौके पर मौजूद है और प्रदर्शनकारियों से लगातार बातचीत कर आंदोलन खत्म कराने की कोशिश की जा रही है। लेकिन मितानिनें अपनी मांगों पर अड़ी हुई हैं और उनका कहना है कि जब तक सरकार लिखित आश्वासन नहीं देती, आंदोलन जारी रहेगा।

धरना देने जा रही मितानिनों को पुलिस ने मचांदूर नाका पर रोका, विरोध में नेशनल हाईवे-30 पर चक्का जाम, दोनों ओर वाहनों की 4 किमी लंबी कतार, विधायक सावित्री मंडावी भी पहुंचीं समर्थन में
Was this article helpful?
YesNo
BastarExpress.Com बस्तर की छोटी बड़ी खबरों के लिए हमें फ़ॉलो करें।