चारामा (कांकेर)।
शनिवार सुबह नेशनल हाईवे-30 पर स्थित कोरर चौक पर एक तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर सिग्नल पोल और डिवाइडर से टकरा गया। हादसा सुबह करीब 6 बजे हुआ, जब ट्रक चालक ने एक सायकल सवार को बचाने के प्रयास में ट्रक पर से नियंत्रण खो दिया।
जानकारी के मुताबिक, नारियल से लदा ट्रक आंध्रप्रदेश से चारामा मार्ग होते हुए रायपुर की ओर जा रहा था। कोरर चौक के पास अचानक सामने आए सायकल चालक को बचाने की कोशिश में ट्रक सीधे सिग्नल पोल से जा टकराया और डिवाइडर को लगभग 50 मीटर तक नुकसान पहुंचाता चला गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि सिग्नल पोल सड़क पर गिर गया और ट्रक के अगले पहिए टूटकर अलग हो गए।
हादसे के चलते कुछ समय के लिए यातायात बाधित हो गया। घटना की सूचना मिलते ही चारामा थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और यातायात व्यवस्था को बहाल किया। दुर्घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है।
फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और ट्रक एवं सफल पर बिखरे पोल को हटाने की कार्रवाई पूरी कर ली गई है।

चारामा के कोरर चौक में अनियंत्रित ट्रक ने सिग्नल पोल और डिवाइडर को किया क्षतिग्रस्त, सायकल वाले को….
Was this article helpful?
YesNo