बिलासपुर 3 अप्रैल 2025। जिले के हिर्री थाना क्षेत्र अंतर्गत मेढ़पार गांव में ग्रामीणों ने बड़ी मात्रा में छुपाकर रखी गई अवैध महुआ शराब और लहान का भंडार पकड़ा है। स्थानीय ग्रामीणों को लंबे समय से गांव में अवैध शराब निर्माण की गतिविधियों की आशंका थी। बीती रात जब कुछ लोगों को संदिग्ध गतिविधि दिखाई दी, तो ग्रामीणों ने एकजुट होकर मौके पर छापेमारी की।
छानबीन के दौरान गांव के ही एक सुनसान स्थान पर जमीन में गड्ढा खोदकर दबाया गया 300 किलो से अधिक महुआ लहान और कई लीटर तैयार महुआ शराब बरामद हुई। इस पूरी कार्रवाई की सूचना ग्रामीणों ने तत्काल हिर्री पुलिस और आबकारी विभाग को दी, लेकिन घंटों बीत जाने के बावजूद कोई भी अधिकारी या पुलिस टीम मौके पर नहीं पहुंची।
प्रशासन की अनदेखी से नाराज़ ग्रामीणों ने आखिरकार स्वप्रेरणा से कार्रवाई करते हुए बरामद किए गए अवैध शराब के जखीरे को नदी में बहा दिया। इस घटना के बाद क्षेत्र में प्रशासनिक उदासीनता और अवैध शराब के कारोबार को लेकर गंभीर सवाल उठने लगे हैं।
ग्रामीणों का कहना है कि यदि प्रशासन समय पर कार्रवाई करता, तो अवैध शराब के कारोबारियों को कानून के हवाले किया जा सकता था। फिलहाल इस मामले में हिर्री थाना पुलिस और आबकारी विभाग की चुप्पी चर्चा का विषय बनी हुई है।
Live Cricket Info