बालोद 10 जुलाई 2025। जिले के तांदुला जलाशय में बुधवार को एक युवती द्वारा अचानक छलांग लगा देने से सनसनी फैल गई। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। वहीं, जलाशय किनारे मौजूद कुछ युवकों ने तुरंत सतर्कता दिखाते हुए पानी में छलांग लगाई और युवती की जान बचा ली।
युवती को अचेत अवस्था में तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसका उपचार जारी है। चिकित्सकों की निगरानी में युवती की स्थिति अब स्थिर बताई जा रही है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पीड़िता बालोद कोतवाली थाना क्षेत्र की रहने वाली है। फिलहाल घटना के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और युवती के होश में आने के बाद बयान दर्ज किए जाएंगे।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का मुआयना किया और प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ की। जलाशय जैसे संवेदनशील स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी सवाल उठने लगे हैं। प्रशासन ने फिलहाल पूरे मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं।

तांदुला जलाशय में युवती ने लगाई छलांग, युवकों ने बहादुरी दिखाकर बचाई जान
Was this article helpful?
YesNo