बिलासपुर 20 अप्रैल 2025।छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से शादी के तीन दिन बाद नव विवाहिता के सुसाइड करने का दिल को दहला देने वाली घटना सामने आयी है, बताया जा रहा है कि यहां कोटा क्षेत्र के ग्राम अमाली में रहने वाली 28 वर्षीय नवविवाहिता ने शादी के तीन दिन बाद टॉयलेट में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, जानकारी के मुताबिक घटना स्थल पर सुसाइड नोट भी मिला है,इसमें उसने अपनी मर्जी से आत्महत्या करने और परिवार वालों को परेशान ना करने की बात का जिक्र किया है, इधर मामले की सूचना पर पुलिस मौक़े पर पहुंची और सुसाइड नोट जब्त कर मामले की जांच शुरु कर दी है।
एएसपी अर्चना झा ने बताया कि कोटा क्षेत्र के अमाली में रहने वाली लक्ष्मी भैना(23) की शादी 15 अप्रैल को थी,बारात जांजगीर-चांपा जिले के ग्राम कांसा से आई थी,शादी के बाद दूसरे दिन सुबह विदाई हुई,इस दौरान उसके साथ बुआ और मामी भी गई थी,उसी शाम मायके वाले उसे लेने के लिए जांजगीर गए,रात को उसे लेकर गांव आ गए,रातभर मृतिका अपने मायके में थी, और अगले दिन 17 अप्रैल की सुबह जगने के बाद सब कुछ सामान्य था, फिर वह घर के बाहर बाड़ी में बने बाथरूम की ओर गई थी,कुछ देर बाद परिजन बाथरूम की ओर गए तो अंदर में युवती की लाश फांसी के फंदे पर लटक रही थी, जिसे देख परिजन हैरान रह गए।
इधर आनन-फानन में परिजनों ने उसे कोटा स्थित स्वास्थ्य केंद्र लेकर आए, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया,साथ ही घटना की जानकारी पुलिस को दी गई.. इस पर पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पीएम कराया है,पुलिस को एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें युवती ने घटना के पीछे किसी कारण का जिक्र नहीं किया है,उसने परिजनों को परेशान नहीं करने की बात लिखी है युवती के ससुराल वालों को थाने बुलाकर बयान दर्ज किया गया है, फिलहाल पुलिस जांच के बाद ही पूरा मामला स्पष्ट हो पाएगा।

CG – शादी के तीन दिन बाद नवविवाहिता ने की खुदकुशी,फंदे पर लटका मिला शव,सुसाइड नोट भी मिला…
Was this article helpful?
YesNo
BastarExpress.Com बस्तर की छोटी बड़ी खबरों के लिए हमें फ़ॉलो करें।