जिला नारायणपुर के छोटेडोंगर थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत मढ़ोनार में 12 और 13 जनवरी 2025 को दो दिवसीय जनसभा आयोजित की गई। यह सभा मढ़ोनार जन आंदोलन के तहत जल, जंगल और जमीन की रक्षा के उद्देश्य से की गई, जिसमें चार जिलों – नारायणपुर, कोंडागांव, बस्तर और बीजापुर – के आदिवासी, एससी, एसटी और ओबीसी ग्रामीणों ने बड़ी संख्या में भाग लिया।
1 राज्य सरकार द्वारा मढ़ोनार, बेचा, तुषवाल और कोडोली पंचायतों में ग्राम सभा की सहमति के बिना पुलिस कैंप खोलने का प्रस्ताव दिया गया है। इसका ग्रामीणों ने कड़ा विरोध किया और इस प्रस्ताव को रद्द करने की मांग की।
2 छोटेडोंगर से कावानार तोयामेटा तक सड़क चौड़ीकरण का कार्य भी ग्राम सभा की सहमति के बिना शुरू करने का प्रयास किया जा रहा है। इसे रोकने के लिए भी प्रदर्शन जारी है।
यह आंदोलन पिछले दो वर्षों से जारी है, लेकिन अब तक शासन-प्रशासन ने इस पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की है। ग्रामीणों ने कई बार ज्ञापन सौंपे, लेकिन उनकी समस्याओं का समाधान नहीं हुआ।
ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस प्रशासन बार-बार उन्हें परेशान करता है। आंदोलनकारियों ने अपील की है कि सरकार उनकी मांगों पर ध्यान दे और उनकी जमीन, जंगल व संसाधनों की सुरक्षा सुनिश्चित करे।
मढ़ोनार में जल, जंगल और जमीन बचाने के लिए दो दिवसीय सभा संपन्न
Was this article helpful?
YesNo
BastarExpress.Com बस्तर की छोटी बड़ी खबरों के लिए हमें फ़ॉलो करें।