गरियाबंद 26 सितंबर 2025:- जिले के फिंगेश्वर क्षेत्र में शनिवार को बड़ा हादसा टल गया। ग्राम सहसपुर और कसेरुडीह के बीच बने पुल पर बाइक और कार आमने-सामने आ गए, जिसके बाद बाइक सवार युवक नियंत्रण खो बैठे और सीधे नदी में जा गिरे। गनीमत रही कि ग्रामीणों की तत्परता से दोनों युवकों की जान बच गई, वरना अनहोनी हो सकती थी।
बताते चले कि हादसे के बाद घटनास्थल पर हड़कंप मच गया। ग्रामीणों और राहगीरों की मदद से दोनों युवकों को किसी तरह सुरक्षित बाहर निकाला गया। गनीमत रही कि दोनों की जान बच गई, वरना बड़ी अनहोनी हो सकती थी।
इधर, मोटरसाइकिल नदी में डूब जाने के कारण ग्रामीणों ने तुरंत स्थानीय युवा संगठन को सूचना दी। संगठन के सदस्यों ने मौके पर पहुंचकर कई घंटों की मशक्कत के बाद बाइक को नदी से बाहर निकाला। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग मौके पर मौजूद रहे।
ग्रामीणों का कहना है कि पुल के आसपास सुरक्षा व्यवस्था और बैरिकेडिंग न होने से आए दिन हादसे होते रहते हैं। लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि पुल पर सुरक्षा उपाय और संकेतक लगाए जाएं, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।

पुल से नदी में गिरे दो युवक, ग्रामीणों की मदद से बची जान,कई घंटों बाद निकाली बाइक*
Was this article helpful?
YesNo
BastarExpress.Com बस्तर की छोटी बड़ी खबरों के लिए हमें फ़ॉलो करें।