चारामा। जिले के चारामा थाना क्षेत्र के ग्राम उंकारी के पास बुधवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
मिली जानकारी के अनुसार, तीन युवक बाइक पर सवार होकर चारामा से अपने गांव साल्हेटोला लौट रहे थे। इसी दौरान उंकारी गांव के पास उनकी बाइक को अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि तीनों युवक बाइक सहित सड़क किनारे खेत में जा गिरे।
बताया जा रहा है। हादसे में रिंकू मंडावी और धनंजय टेकाम की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि संतोष कांगे गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने घायल संतोष को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चारामा पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल कांकेर रेफर कर दिया गया। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

अज्ञात वाहन की टक्कर से दो युवकों की मौत, एक गंभीर रूप से घायल
Was this article helpful?
YesNo