कांकेर 17 अगस्त 2025। जिले में नेशनल हाइवे 30 पर रविवार को एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। आतुरगांव पुल के पास तेज रफ्तार में चल रही तीन गाड़ियों के आपस में भिड़ जाने से अफरा-तफरी मच गई। हादसे में एक ट्रक और दो कारों की जोरदार टक्कर हुई, जिसमें दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रक और कारों के बीच टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों कारें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं। आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत घायलों को बाहर निकाला और 108 एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल भेजा गया। फिलहाल दोनों युवकों का उपचार जारी है।
सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और जाम हटाकर यातायात को सामान्य कराया। हादसे की वजह तेज रफ्तार और लापरवाही बताई जा रही है। पुलिस ने वाहनों को जब्त कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि आतुरगांव पुल के आसपास सड़क पर आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं, इसके लिए प्रशासन को ठोस कदम उठाने की जरूरत है।

नेशनल हाइवे 30 पर आतुरगांव पुल के पास बड़ा सड़क हादसा, ट्रक और दो कारों की जोरदार भिड़ंत में दो युवक गंभीर रूप से घायल, मौके पर मची अफरा-तफरी
Was this article helpful?
YesNo