कांकेर 13 अगस्त 2025। चारामा ब्लॉक के ग्राम पंचायत पलेवा स्थित शासकीय प्राथमिक विद्यालय में लंबे समय से शिक्षक की कमी को लेकर ग्रामीणों का आक्रोश आखिरकार फूट पड़ा। बुधवार को नाराज ग्रामीणों ने विद्यालय परिसर में ताला जड़कर अपना विरोध दर्ज कराया।
ग्रामीणों का कहना है कि शिक्षक की कमी के कारण यहां अध्ययनरत बच्चों की पढ़ाई बुरी तरह प्रभावित हो रही है, जिससे उनके भविष्य पर सीधा असर पड़ रहा है। स्थिति यह हो गई कि कई कक्षाएं बिना शिक्षक के खाली रह जाती हैं और बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा नहीं मिल पा रही है।
मामले की सूचना मिलते ही शिक्षा विभाग के अधिकारी तत्काल मौके पर पहुंचे और स्थिति को संभालने की कोशिश की। अधिकारियों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक शिक्षक की वैकल्पिक व्यवस्था की, जिसके बाद विद्यालय का ताला खोला गया और कक्षाएं पुनः शुरू हुईं।
ग्रामीणों ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही विद्यालय में नियमित शिक्षक की नियुक्ति नहीं की गई, तो वे पुनः आंदोलन करने पर मजबूर होंगे। उनका कहना है कि शिक्षा जैसी बुनियादी सुविधा में लापरवाही किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

पलेवा प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक की कमी से भड़का ग्रामीणों का गुस्सा, स्कूल में जड़ा ताला, शिक्षा विभाग ने मौके पर पहुंचकर……
Was this article helpful?
YesNo
BastarExpress.Com बस्तर की छोटी बड़ी खबरों के लिए हमें फ़ॉलो करें।