धमतरी 14 जुलाई 2025। जिले के वनांचल क्षेत्र के मूलभूत समस्याओं को लेकर जनपद सदस्य सिरधन सोम के नेतृत्व में ऋषि ओटी पूर्व सरपंच ग्राम पंचायत नवागांव,भगवान सिंह नेताम, भूपेन्द्र साहू, पीताम्बर सिंह कलेक्टर अबिनाश मिश्रा से मुलाकात किए इस दौरान लिखित आवेदन देकर क्षेत्र की समस्याओं को दूर करने कलेक्टर से मांग किए
*ये है प्रमुख मांगे…*
1. हाई स्कूल तुमड़ीबहार को हायर सेकंडरी स्कूल में उन्नयन।
2. ग्राम लीलांज में विद्युति करण।
3. मेन रोड से लीलांज तक पक्की सड़क।
4. अरसीकन्हार से जोरातराई तक पक्की सड़क।
5. गहना सियार से भीरागांव तक पक्की सड़क।
6. थाना मेचका से डेम तक पक्की सड़क।
7. उप स्वास्थ्य केंद्र से कासलोर तक पक्की सड़क।
8. तुमड़ीबहार से दौड़ पंडरीपानी तक पक्की सड़क।
9. सोदूर डेम जीरो से लेकर ग्राम पंचायत ठेनही, ग्राम पंचायत बेलर बाहरा, ग्राम पंचायत नवागांव सां, ग्राम पंचायत छोटे गोबरा तक नाहर नाली का विस्तार।
10. क्षेत्र के सभी स्कूलों में शिक्षक की कमी को देखते हुए तत्काल पूरा करने की मांग को लेकर ज्ञापन दिया गया।
इस दौरान सभी मांगों को जल्द पूरा करने ग्रामीणों ने कलेक्टर से मांग किए, उन्होंने बताया कि ये सभी मांगे क्षेत्र के लोगों की बहुप्रतीक्षित मांगे जिसके लिए पूर्व में उनके द्वारा कई बार मांग किया जा चुका है, लेकिन अब तक उनकी मांगों पर किसी ने ध्यान नहीं दिया।
गौरतलब है कि इन्हीं मांगो को लेकर ग्रामीणों ने कुछ महीने पहले धरने पर भी बैठे थे,हालांकि आश्वासन मिलने के बाद उन्होंने अपना धरना खत्म कर दिया था, उससे पहले भी क्षेत्र के किसान संघर्ष समिति बेलरबाहरा जोन के ग्रामीणों ने अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया था, बावजूद इसके किसी जिम्मेदार अधिकारी और जनप्रतिनिधियों ने उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया।

CG – धमतरी : जनपद सदस्य सिरधन सोम के नेतृत्व में ग्रामीणों ने की कलेक्टर से मुलाकात,क्षेत्र की बहुप्रतीक्षित मांगो को लेकर सौंपा ज्ञापन…
Was this article helpful?
YesNo
BastarExpress.Com बस्तर की छोटी बड़ी खबरों के लिए हमें फ़ॉलो करें।