Dhamtari 13 मई 2025:- धमतरी शहर के इतवारी बाजार में एक जोरदार धमाके से हड़कंप मच गया। ये घटना कोतवाली थाना से सिर्फ 100 मीटर की दूरी पर हुई। बताया जा रहा है कि उमा सोनकर नाम की महिला बाजार में सब्जी बेचती हैं। 11 मई की रात उन्होंने अपनी दुकान बंद कर सब्जियों को चबूतरा के नीचे बने एक छोटे कमरे में रख दिया था।
देर रात उस कमरे में अचानक आग लग गई और उसके बाद जोरदार धमाका हुआ। धमाका इतना तेज था कि कमरे का लोहे का दरवाजा टूटकर करीब 50 मीटर दूर जाकर गिरा। साथ ही दीवारों में भी बड़ी दरारें आ गई हैं।
घटना की जानकारी मिलने पर उमा सोनकर मौके पर पहुंचीं। उन्होंने बताया कि अंदर सिर्फ सब्जी रखी गई थी, कोई ज्वलनशील चीज नहीं थी। इसके बावजूद धमाका कैसे हुआ, यह किसी को समझ नहीं आ रहा है। इस हादसे में उमा को हजारों रुपए का नुकसान हुआ है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि धमाके की आवाज काफी दूर तक सुनाई दी और सभी घबरा गए। घटना की जानकारी कोतवाली पुलिस को दी गई, लेकिन पुलिस का कहना है कि उन्हें अब तक कोई शिकायत नहीं मिली है, इसलिए वे कुछ भी कहने से बच रहे हैं।

सब्जी दुकान में धमाका, हजारों की सब्जी जल कर खाक,दुकानदार दहशत में, धमाके का कारण अज्ञात,
Was this article helpful?
YesNo