धमतरी/नगरी : 22 सितंबर 2025।नवआनंद कला मंदिर नगरी के तत्वाधान में आगामी 25 सितम्बर यानी गुरूवार को छत्तीसगढ़ की सुप्रसिद्ध लोकगायिका आरु साहू अपनी सुमधुर प्रस्तुति देंगी।
कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ी लोकसंगीत और लोकगीतों की झलक देखने को मिलेगी,आयोजक समिती के पदाधिकारियों ने बताया कि यह आयोजन क्षेत्र की कला और संस्कृति को समर्पित है।
साथ ही उन्होंने सभी संगीत प्रेमियों, नगरवासियों और आसपास के क्षेत्र के लोगों से अधिक से अधिक संख्या में पहुँचकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है,यह जानकारी नवआनंद कला मंदिर नगरी के अध्यक्ष मोरज पटेल ने दिया।
Was this article helpful?
YesNo
BastarExpress.Com बस्तर की छोटी बड़ी खबरों के लिए हमें फ़ॉलो करें।
