धमतरी : 10 अक्टूबर 2025।सर्व यादव समाज की एक महत्वपूर्ण पदाधिकारी बैठक आज नगरी में समाज के अध्यक्ष नंद यादव की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक की शुरुआत भगवान श्री राधा-कृष्ण की पूजा अर्चना से हुई, जिसके पश्चात समाज संगठन की मजबूती और आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा पर विस्तृत चर्चा की गई।
बैठक में यह निर्णय लिया गया कि आगामी गोवर्धन पूजा महोत्सव की तैयारी हेतु एक विशेष बैठक का आयोजन दिनांक 12 अक्टूबर (रविवार) को राधा कृष्ण मंदिर यादव समाज भवन (शीतला मंदिर), सिहावा में किया जाएगा। इसमें सिहावा क्षेत्र के सभी प्रकोष्ठों को आमंत्रित किया जाएगा।
गत वर्ष गोवर्धन पूजा महोत्सव में जिला प्रभारी मंत्री टंक राम वर्मा एवं क्षेत्रीय विधायक अंबिका मरकाम द्वारा 10-10 लाख रुपये की स्वीकृति की घोषणा की गई थी। बैठक में यह जानकारी दी गई कि स्वीकृत राशि में से 10 लाख रुपये प्राप्त हो चुके हैं, जिसके तहत टीना शेड निर्माण कार्य की प्रगति की समीक्षा की जाएगी। शेष 10 लाख रुपये की स्वीकृति राशि अब तक प्राप्त नहीं होने पर समाज द्वारा संबंधित जनप्रतिनिधियों को पुनः अवगत कराने का निर्णय लिया गया।
इस अवसर पर संगठन को सशक्त करने हेतु महिला प्रकोष्ठ, कर्मचारी प्रकोष्ठ, एवं व्यापारी प्रकोष्ठ के गठन का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया गया। साथ ही, युवा प्रकोष्ठ के विस्तार एवं युवाओं को नई जिम्मेदारियाँ सौंपने पर भी सहमति बनी।
अध्यक्ष नंद यादव एवं युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष डी.के. यादव ने सभी समाजजनों से अपील की है कि वे आगामी 12 अक्टूबर को आयोजित बैठक में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर समाजिक एकता को सुदृढ़ करें और संगठन को नई दिशा देने में सहभागिता निभाएं।
इस बैठक में उपस्थित प्रमुख पदाधिकारी अध्यक्ष – नंद यादव,
उपाध्यक्ष – अंकालू राम यादव,
संरक्षक – गोवर्धन यादव,दीनदयाल यादव,युवा अध्यक्ष – डी.के. यादव,
सचिव – श्रवण यादव,सह सचिव – डोमेन्द्र यादव,पूर्व कोषाध्यक्ष – बलदाऊ यादव, सुनाराम यादव,
पूर्व संगठन मंत्री – चंद्रभान यादव,
अन्य पदाधिकारी – सुरेश यादव, निरंजन यादव, शैलेश यादव, रमेश यादव, माधव यादव सहित कई सदस्य उपस्थित रहे।
Live Cricket Info
BastarExpress.Com बस्तर की छोटी बड़ी खबरों के लिए हमें फ़ॉलो करें।
