धमतरी 2 अक्टूबर 2025। धमतरी में एक बार फिर हुए हत्या की वारदात से इलाके में सनसनी है,बताया जा रहा है कि यहां आरोपी ने धारदार हथियार से हमला कर युवक को मौत के घाट उतार दिया,इस खौफनाक वारदात के बाद गांव में सनसनी है,वहीं मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर आगे की कार्रवाई शुरू कर आरोपी की तलाश में जुट गई है।
जानकारी के मुताबिक पूरा मामला छिपली गांव की बताई जा रही है, जहां आरोपी ने युवक की हत्या कर दी,मृतक युवक का नाम सुयश उर्फ सन्नी लहरे बताया जा रहा है,आरोपी ने कौन से हथियार से हमला कर युवक की हत्या की इस बारे में अभी स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पाई है,पर चर्चा है की चाकू गोदकर युवक को मौत के घाट उतारा गया है।
जानकारी के मुताबिक पूरा घटनाक्रम आज दोपहर की बताई जा रही है, जहां गांव में युवक का लहूलुहान हालत में शव पड़ा हुआ देख स्थानीय लोग दहशत में आ गए और मामले की सूचना पुलिस को दी,वहीं मामले की सूचना मिलते ही पुलिस शव को पीएम के लिए भेजकर आगे की कार्रवाई कर रही है,हालांकि आरोपी ने युवक की हत्या क्यों की इस बारे में जानकारी नहीं मिल पाई है,फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।

CG – हत्या ब्रेकिंग : युवक की हत्या से गांव में सनसनी,मामले की जांच में जुटी पुलिस …
Was this article helpful?
YesNo
BastarExpress.Com बस्तर की छोटी बड़ी खबरों के लिए हमें फ़ॉलो करें।