कांकेर 9 नवंबर 2025 :- कांकेर जिले के चारामा ब्लाक के ग्राम किलेपार में हुए हत्या का खुलासा हुआ,गांव के युवक ने ही हत्या के घटना को अंजाम दिया है।
बताते चले कि घटना शनिवार दोपहर 3:30 बजे की है, जहां संदिग्ध हालत में संतु राम देशमुख का शव उसके घर के बगल में ही मिला था,ग्रामीणों ने पुलिस को सूचित किया, नरहरपुर थाना और हल्बा चौकी की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दिया। जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि घटना वाली जगह पर ग्राम के एक युवक केटीज कुलदीप उपस्थित था जिसको जिसको संदेह के आधार पर पुलिस ने हिरासत में लिया।
पूछताछ के दौरान युवक गोल मोल जवाब देने लगा जब पुलिस द्वारा कड़ाई से पूछताछ किया गया तब युवक ने अपना जुर्म कुबूला, आरोपी युवक केटीज ने बताया कि वह शनिवार की दोपहर पर मृतक के घर के बाड़ी में अनाधिकृत रूप से था,इस पर संतूराम देशमुख ने उसे गाली गलौज की, जिससे आक्रोशित होकर आरोपी ने पहले हाथ मुक्कों से हमला किया।
आरोपी युवक यही नहीं रुका पहले ईट से संतु राम के सिर पर वार किया जिससे संतु राम बेहोश हो गया उसके बाद आरोपी युवक ने अपने घर से चाकू लाया और उसके सर और गर्दन पर कई वार किया।
घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी युवक ने चाकू को कुएं में फेक दिया और अपने खून से सने कपड़े को घर में छुपा कर शव को भी बोरे और केले के पत्ते में ढक दिया था। पुलिस में हत्या में प्रयुक्त हुए चाकू और कपड़े को बरामद कर लिया है, और आरोपी कैटिज कुलदीप उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम किलेपार की गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

जीजा के यहां मजदूरी करने आए अधेड़ की हत्या का खुलासा! गांव के युवक ने ही उतारा मौत के घाट, इस वजह से दिया हत्या को अंजाम
Was this article helpful?
YesNo
BastarExpress.Com बस्तर की छोटी बड़ी खबरों के लिए हमें फ़ॉलो करें।