रायपुर। आर्थिक अपराध अन्वेषण संगठन (EOW) और एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की संयुक्त टीम ने आज सुबह प्रदेशभर में बड़ी कार्रवाई करते हुए पटवारी से RI बने अधिकारियों के घरों और ठिकानों पर एक साथ छापेमारी शुरू की है। यह कार्रवाई पटवारी से राजस्व निरीक्षक (RI) पदोन्नति परीक्षा में हुई कथित धांधली की शिकायतों के बाद की जा रही है।
सूत्रों के अनुसार, कार्रवाई प्रदेश के करीब 20 स्थानों पर एक साथ जारी है, जिसमें रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, अंबिकापुर, जगदलपुर, गरियाबंद और महासमुंद के प्रमुख ठिकाने शामिल हैं। कई अधिकारियों के आवास और दफ्तरों से दस्तावेज़, फाइलें और डिजिटल उपकरण जब्त किए जा रहे हैं।
EOW-ACB की यह संयुक्त कार्रवाई प्रदेश में हुई कथित अनियमितताओं के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी रेड कार्रवाई मानी जा रही है। जांच टीम दस्तावेज़ों की पड़ताल कर यह पता लगाने में जुटी है कि परीक्षा में किस स्तर पर और कैसे धांधली हुई थी।
Live Cricket Info
BastarExpress.Com बस्तर की छोटी बड़ी खबरों के लिए हमें फ़ॉलो करें।
