कोण्डागांव 19 नवंबर 2025। सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के मसोरा टोल नाका के पास नेशनल हाईवे 30 पर देर रात दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार स्कॉर्पियो के खड़ी ट्रक से टकराने से पिता–पुत्र समेत पांच युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सात अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के समय स्कॉर्पियो में कुल 12 युवक सवार थे।
जानकारी के अनुसार फरसगांव के बड़ेडोंगर के 12 युवक कोण्डागांव में फिल्म देखने आए थे। देर रात लौटते वक्त उनकी स्कॉर्पियो क्रमांक CG 27 R 7920 मसोरा टोल नाका के पास हाईवे के बीचों-बीच खराब खड़ी ट्रक CG 04 HU 8214 से जा भिड़ी। टक्कर इतनी भीषण थी कि स्कॉर्पियो के आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और कई युवक मौके पर ही दम तोड़ बैठे।
हादसे में मृतकों की पहचान नूतन मांझी (18) पिता सावंत राम, शत्रुघन मांझी (26) पिता पुषऊ राम, लखनराम मंडावी (40) पिता सूदन, उपेंद्र मंडावी (17) पिता लखन राम और रूपेश मंडावी (23) पिता तिजाऊ राम, सभी निवासी भैंसाबेड़ा बड़ेडोंगर, के रूप में हुई है।
गंभीर रूप से घायल धनेश्वर नाग (18), दामेंद्र नाग (22) और रामचंद्र राणा (27) को प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज जगदलपुर रेफर किया गया है। वहीं सोगेंद्र मंडावी (22), रविन्द्र नेताम (28), तथा मामूली रूप से घायल टेकेश्वर मांझी (22) व चालक ओंकार नाग (28) का इलाज चल रहा है।
घटना के बाद कोण्डागांव पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है। हादसे की खबर मिलते ही बड़ेडोंगर गांव मातम में डूब गया है। पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है।
इधर, टोल प्रशासन पर गंभीर लापरवाही के आरोप लग रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि दुर्घटना के समय टोल प्लाजा में कोई गार्ड मौजूद नहीं था। साथ ही टोल प्रशासन के पास खराब वाहनों को हटाने के लिए आवश्यक क्रेन जैसी सुविधाएं भी उपलब्ध नहीं थीं, जिसकी वजह से ट्रक लंबे समय तक हाईवे पर ही खड़ी रही। बताया जा रहा है कि टोल के आसपास सड़क पर बड़े गड्ढे और अन्य खामियां भी साफ तौर पर दिखाई देती हैं, जो दुर्घटना का मुख्य कारण बन सकते हैं।
Live Cricket Info
BastarExpress.Com बस्तर की छोटी बड़ी खबरों के लिए हमें फ़ॉलो करें।
