कांकेर 19 नवंबर 2025:- भानुप्रतापपुर पुलिस ने अवैध शराब के कारोबार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस की लगातार गश्त और सख्ती के कारण अवैध गतिविधियों पर रोक लगाने की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण सफलता मानी जा रही है।
बताते चले कि घटना 18 नवंबर की है, जब थाना भानुप्रतापपुर पुलिस टीम को सूचना मिली कि ग्राम बसंत नगर, नारायणपुर की ओर सफेद रंग की एक सेंट्रो कार (CG 04 BH 7213) में अंग्रेजी शराब रखकर बिक्री के लिए ले जाई जा रही है। सूचना पर पुलिस टीम तुरंत सक्रिय हुई और बताए गए स्थान पर पहुंचकर इलाके में घेराबंदी कर दी।
घेराबंदी के दौरान पुलिस ने संदिग्ध कार को रोक लिया। गवाहों के समक्ष वाहन की तलाशी ली गई, जिसमें एक खाकी रंग के कार्टून में अवैध शराब पाई गई। पुलिस ने कार्टून से 7 बोतल सिंबा स्ट्रांग बीयर जिसमें 650 एमएल प्रति बोतल और गोल्डन गोवा शराब की 26 बोतलें कुल 9230 एमएल बरामद कीं। जब्त शराब की कुल कीमत लगभग ₹16,780 आंकी गई है।
मौके पर पकड़े गए आरोपी की पहचान किशन दास मानिकपुरी उम्र 32 वर्ष, निवासी पोरोंडी, थाना सिकसोड, जिला कांकेर के रूप में हुई। पूछताछ में सामने आया कि वह कार के माध्यम से अवैध शराब का परिवहन कर रहा था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल दिया है

कार में कर रहा था शराब की तस्करी, सूचना मिलते ही पुलिस ने दबोचा,एक आरोपी गिरफ्तार
Was this article helpful?
YesNo
BastarExpress.Com बस्तर की छोटी बड़ी खबरों के लिए हमें फ़ॉलो करें।