धमतरी 27 नवंबर 2025। धमतरी में इन दिनों जंगली जानवर जंगल छोड़ गांव की तरफ़ रुख कर रहे हैं,जिसे लेकर लोगों में खूब खौफ दिखाई दे रहा है,ताजा मामला बीते रात की बताई जा रही है, जहां सिहावा – नगरी वनांचल क्षेत्र के देवपुर में पहाड़ी के नीचे स्थित शासकीय आवास जेडी कालोनी के पास भालू पहुंच गया, बताया जा रहा है कि उससे कुछ दिन पहले इसी आवास के आसपास तेंदुआ ने भी दस्तक दिया था,इस दौरान किसी ने तेंदुआ और भालू का वीडियो कैद कर लिया जो अब सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।
*शासकीय आवास तक पहुंच रहे तेंदुआ,भालू.. लोगों में दहशत…*
गौरतलब है कि कुछ वर्ष पहले देवपुर में शासकीय आवास जेडी कालोनी का निर्माण किया गया था,जहां बाउंड्रीवाल का निर्माण नहीं किया गया है, यह कालोनी ठीक पहाड़ी के नीचे स्थित है,जिसे तेंदुआ और भालू के रहवास के लिए अनुकूल माना जाता है,ऐसे में वन्यप्राणी तेंदुआ,भालू भोजन पानी की तलाश करते इस आवासीय परिसर तक आसानी से पहुंच जाते है,बता दे कि यहां कई शासकीय अधिकारी, कर्मचारी निवास करते है और साथ में छोटे बच्चे भी जो जंगली जानवरों की आए दिन मौजूदगी को लेकर डरे हुए है।
*कहीं घर के बाड़ी, तो कहीं गांव में पेड़ पर चढ़े दिखा भालू…*
बता दे कि कुछ दिन पहले इसी इलाके में रतावा, खम्हरिया, बिरनपुर, नगरी और पंडरीपानी में गांव पेड़ पर चढ़े हुए दिखाई दिया था,वहीं एक दिन पूर्व केरेगांव क्षेत्र के मोहलाई स्थित एक पोल्ट्री फॉर्म में मुर्गा का शिकार करने तेंदुआ घुस गया था, जो करीब दो से तीन घण्टे बाद जंगल की तरफ भाग निकला, इस दौरान केरेगांव वन विभाग और पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंचे थे,माना जा रहा है कि भोजन पानी की तलाश करते तेंदुआ,भालू जंगल से गांव की तरफ पहुंच रहे है।
इस पूरे मामले में संबंधित वन परिक्षेत्र अधिकारी ने बताया कि इस तरह की कोई सूचना नहीं मिली है,आपके माध्यम से मामले की जानकारी मिल रही है,इस पर संज्ञान लिया जाएगा..

CG : VIDEO…जंगल छोड़ गांव में दिखाई दे रहे जंगली जानवर ,कहीं पोल्ट्री फॉर्म तो कहीं पेड़ पर चढ़े दिख रहा तेंदुआ, भालू.. अब शासकीय आवासीय कालोनी तक पहुंचा, लोगों में डर….
Was this article helpful?
YesNo
BastarExpress.Com बस्तर की छोटी बड़ी खबरों के लिए हमें फ़ॉलो करें।