Breaking News

एसबीआई लाइफ ‘थैंक्स-अ-डॉट’ अब पहुँचा कांकेर : छत्तीसगढ़ में ब्रेस्ट हेल्थ पर खुलकर बातचीत की नई शुरुआत

प्रदान के सहयोग से 800 ग्रामीण महिलाओं को मिली ‘हग ऑफ लाइफ़’ किट, स्वास्थ्य जागरूकता के नए आयाम खड़े

कांकेर, 04 दिसंबर 2025: महिलाओं में ब्रेस्ट हेल्थ को लेकर जागरूकता बढ़ाने और ब्रेस्ट कैंसर की शुरुआती पहचान के महत्व को समझाने के लिए, एसबीआई  लाइफ इंश्योरेंस ने अपनी पहल “थैंक्स-अ-डॉट” के तहत प्रदान एनजीओ के साथ मिलकर कांकेर, छत्तीसगढ़ में एक जागरूकता सत्र आयोजित किया। इस पहल का उद्देश्य महिलाओं को सरल तरीके से सेल्फ-ब्रेस्ट एग्ज़ाम सिखाना और ऐसे शुरुआती संकेतों के बारे में बताना है, जिनसे ब्रेस्ट कैंसर को समय रहते पहचाना जा सके। व्यवहार में बदलाव लाने की इस पहल के तहत, थैंक्स-ए-डॉट ‘हग ऑफ लाइफ़’ हॉट वॉटर बैग महिलाओं को दिया गया। यह एक ऐसा उपकरण है, जो महिलाओं को स्पर्श के ज़रिए किसी भी असामान्य गांठ को पहचानने की आदत विकसित करने में मदद करता है। यह हॉट वॉटर बैग कार्यक्रम में शामिल महिलाओं को श्री निलेश कुमार महादेव क्षीरसागर (आईएएस , ज़िला कलेक्टर, कांकेर) और  रविंद्र शर्मा (चीफ़ – ब्रांड, कॉर्पोरेट कम्युनिकेशन एवं सीएसआर , एसबीआई  लाइफ इंश्योरेंस) ने वितरित किया। इनके साथ श्री मनोज कुमार (स्टेट लीड – प्रदान), श्री हरेश मंडावी (सीईओ – ज़िला पंचायत, कांकेर), डॉ. आर. सी. ठाकुर (मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी – स्वास्थ्य विभाग, कांकेर), डॉ. भावना सिरोही (सीनियर मेडिकल ऑन्कोलॉजिस्ट और मेडिकल डायरेक्टर, बाल्को मेडिकल सेंटर- नया रायपुर) समेत कई सम्मानित अतिथि मौजूद रहे। सभी की भागीदारी ने यह संदेश मजबूत किया कि महिलाओं की सेहत को सुरक्षित रखना और समुदायों को शुरुआती जांच के लिए ज़रूरी साधन उपलब्ध कराना सभी की साझा ज़िम्मेदारी है।

कांकेर, छत्तीसगढ़ में हुई यह ज़मीनी गतिविधि एसबीआई  लाइफ़ की हाल ही में भारतीय महिला क्रिकेट टीम के साथ की गई पहल पर आधारित है, जिसमें खिलाड़ियों ने IND vs AUS ODI मैच के दौरान खास पिंक थैंक्स-अ-डॉट जर्सी पहनी थी, ताकि पूरे देश का ध्यान सेल्फ-ब्रेस्ट एग्ज़ाम और शुरुआती पहचान के महत्व की ओर जाए। इस मैच-केंद्रित पहल के तहत एसबीआई लाइफ़ ने वादा किया था कि मैच में हर 50 डॉट बॉल पर 200 ‘हग ऑफ लाइफ़’ हॉट वॉटर बैग (सेल्फ-एग्ज़ाम किट) ज़रूरतमंद महिलाओं को दिए जाएंगे। मैच में कुल 200 डॉट बॉल डाली गईं, इसलिए कुल 800 किटें प्रदान एनजीओ के माध्यम से छत्तीसगढ़ की वंचित महिलाओं को वितरित की जा रही हैं। इस पहल के बारे में बात करते हुए एसबीआई लाइफ़ इंश्योरेंस के चीफ़ ऑफ़ ब्रांड, कॉर्पोरेट कम्युनिकेशन और सीएसआर श्री रविंद्र शर्मा ने कहा, “भारत जैसे विविध देश में महिलाओं का स्वास्थ्य और उनका सशक्त होना ही समाज की तरक्की की बुनियाद है। फिर भी, कई महिलाओं में ब्रेस्ट हेल्थ को लेकर बातचीत बहुत कम होती है—कभी झिझक की वजह से, तो कभी जानकारी की कमी के कारण। एसबीआई लाइफ़ की थैंक्स-अ-डॉट पहल के ज़रिए हमारा उद्देश्य यह है कि ‘ब्रेस्ट हेल्थ’ पर घरों में खुलकर बात हो और लोगों के व्यवहार में सकारात्मक बदलाव आए। प्रधान एनजीओ के साथ हमारी साझेदारी इसी साझा सोच को दिखाती है, जिसमें हम महिलाओं को जागरूकता और आत्मविश्वास दोनों देना चाहते हैं, ताकि वे अपनी सेहत के लिए समय पर कदम उठा सकें। हमें उम्मीद है कि यह प्रयास छत्तीसगढ़ के समुदायों में सेल्फ-एग्ज़ाम की आदत को और अधिक अपनाने और समझ बढ़ाने के लिए प्रेरित करेगा।”
इस पहल पर अपनी बात रखते हुए श्री निलेश कुमार महादेव क्षीरसागर (आईएएस, ज़िला कलेक्टर, कांकेर, छत्तीसगढ़) ने कहा, “ब्रेस्ट कैंसर आज भी महिलाओं में होने वाले सबसे आम कैंसरों में से एक है, और इसकी समय रहते पहचान ही जीवन बचाने का सबसे प्रभावी तरीका है। एसबीआई लाइफ़ की ‘थैंक्स-अ-डॉट’ पहल हमारे ज़िले की महिलाओं में प्रिवेंटिव हेल्थकेयर को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। समुदाय तक सीधे जागरूकता पहुँचाकर और महिलाओं को व्यवहारिक जानकारी व ज़रूरी संसाधन देकर, ऐसे कार्यक्रम हमारी कम्युनिटी के स्वास्थ्य परिणामों में बड़ा सुधार ला सकते हैं।”

श्री मनोज कुमार, स्टेट लीड, प्रदान एनजीओ ने कहा, “एसबीआई लाइफ की ‘थैंक्स-अ-डॉट’ पहल के साथ हमारी साझेदारी ने कांकेर की उन महिलाओं तक भी ब्रेस्ट हेल्थ की जागरूकता पहुँचाई है, जिन्हें अब तक सही जानकारी या शुरुआती जांच का अवसर नहीं मिल पाता था। ग्रामीण इलाकों की कई महिलाओं के लिए भरोसेमंद जानकारी तक पहुंच बहुत सीमित होती है। ऐसे कार्यक्रम महिलाओं के लिए एक सुरक्षित और सहायक माहौल बनाते हैं, जहाँ वे सीख सकती हैं, सवाल पूछ सकती हैं और बिना झिझक अपनी सेहत पर खुलकर बात कर सकती हैं। इस तरह के प्रैक्टिकल वर्कशॉप्स न सिर्फ़ ज़रूरी जानकारी देते हैं, बल्कि कई तरह की सामाजिक झिझक भी दूर करते हैं और महिलाओं को अपनी सेहत के लिए सक्रिय कदम उठाने के लिए सक्षम बनाते हैं।”
2019 में शुरू हुई एसबीआई लाइफ़ की ‘थैंक्स-अ-डॉट’ पहल का उद्देश्य महिलाओं को सेल्फ-ब्रेस्ट एग्ज़ाम और शुरुआती पहचान के बारे में जागरूक करना और उन्हें ट्रेनिंग देना है। ‘हग ऑफ लाइफ़’ हॉट वॉटर बैग, जिसमें 3D गांठें बनी हैं, महिलाओं को स्पर्श के ज़रिए प्रैक्टिकल तरीके से खुद जांच करने में मदद करता है, जिससे उनकी झिझक कम होती है और आत्मविश्वास बढ़ता है।
अपने 25वें वर्ष में, एसबीआई लाइफ़ इस पहल को और दूर तक पहुँचाने के लिए सार्थक साझेदारियों, समुदायों से जुड़ाव और लगातार जागरूकता बढ़ाने वाले प्रयासों के ज़रिए देशभर की महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।
SBI लाइफ इंश्योरेंस के बारे में
SBI लाइफ इंश्योरेंस, भारत की सबसे भरोसेमंद जीवन बीमा कंपनियों में से एक है। कंपनी की स्थापना अक्टूबर 2000 में हुई थी और मार्च 2001 में इसे भारतीय इंश्योरेंस रेग्युलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (IRDAI) के साथ पंजीकरण प्राप्त हुआ।

भारत के लाखों परिवारों की सेवा करते हुए, SBI लाइफ अपने सुरक्षा, पेंशन, बचत और स्वास्थ्य से जुड़े विविध उत्पादों के माध्यम से व्यक्तिगत और समूह—दोनों तरह के ग्राहकों की ज़रूरतों को पूरा करती है।‘ग्राहक-प्रथम’ सिद्धांत पर आधारित SBI लाइफ, विश्व-स्तरीय सेवा और संचालन दक्षता बनाए रखने पर विशेष ध्यान देती है। कंपनी अपने ग्राहकों को सरल, तेज़ और बिना परेशानी वाले क्लेम सेटलमेंट का अनुभव देने के लिए हमेशा उच्च नैतिक मानकों का पालन करती है। इसके साथ ही, SBI लाइफ अपने ग्राहकों, डिस्ट्रीब्यूटर और कर्मचारियों—सभी के लिए डिजिटल अनुभवों को और बेहतर बनाने के लिए लगातार प्रयासरत है।.
SBI लाइफ पूरे देश में अपनी व्यापक मौजूदगी के साथ बीमा को सभी के लिए सुलभ बनाने का प्रयास करती है। इसके 1,154 कार्यालय, 28,534 कर्मचारी, लगभग 2,68,792 एजेंटों का बड़ा और प्रभावी नेटवर्क, 73 कॉर्पोरेट एजेंट, 9 बैंकएश्योरेंस पार्टनर्स जिनकी 40,000 से अधिक शाखाएँ हैं, 149 ब्रोकर्स और अन्य इंश्योरेंस मार्केटिंग फर्में पूरे देश में सेवाएँ प्रदान करती हैं। ग्राहकों के लिए सही कार्य करने के अलावा, कंपनी अपने कर्मचारियों को एक स्वस्थ और लचीला कार्य वातावरण प्रदान करने के लिए भी प्रतिबद्ध है, ताकि वे व्यक्तिगत और पेशेवर दोनों रूप से उत्कृष्टता प्राप्त कर सकें।

SBI लाइफ समाज को लौटाने की संस्कृति को मजबूत रूप से प्रोत्साहित करती है और बाल शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा, आपदा राहत और पर्यावरण सुधार जैसे क्षेत्रों में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। वर्ष 2024-25 में, कंपनी ने विभिन्न CSR पहलों के माध्यम से 53,000 से अधिक प्रत्यक्ष लाभार्थियों तक अपनी पहुँच बनाई। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) में सूचीबद्ध यह कंपनी 20.0 बिलियन रुपये की अधिकृत पूंजी और 10.0 बिलियन रुपये की चुकता पूंजी रखती है। कंपनी की प्रबंधित संपत्ति (AuM) 4,814.6 बिलियन रुपये है।अधिक जानकारी के लिए इनकी वेबसाइट www.sbilife.co.in पर विज़िट कर और फ़ेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम और लिंक्डइन के माध्यम से और भी जानकारी देख सकते है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now
  महाविद्यालय चारामा वरिष्ठ प्रधानाध्यापक एम एल नेताम हुए सेवानिवृत, शिक्षकों ने दी विदाई,,,,
Was this article helpful?
YesNo

Live Cricket Info

About Pankaj Yadu

नमस्कार दोस्तों, मैं पंकज यदु , BastarExpress.Com का पत्रकार हूँ। निष्पक्ष, सत्य और जनहित में समर्पित पत्रकारिता के साथ मैं एक जिम्मेदार और अनुभवी पत्रकार के रूप में कार्यरत हूँ। यदि मेरे द्वारा किसी कार्य में आपकी सहायता हो सकती है, तो कृपया अवश्य संपर्क करें। धन्यवाद!

Check Also

CG – धमतरी : युवा पत्रकार भोजराज साहू के निधन से मीडिया जगत में शोक की लहर,प्रदेश भर से पत्रकारों ने दी श्रद्धांजलि…

Follow Us धमतरी 4 दिसंबर 2025। INH न्यूज के जिला ब्यूरो चीफ एवं शहर के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.