धमतरी 1 दिसम्बर 2025। धमतरी में 15 वें वित्त मद की राशि नहीं मिलने से नाराज सरपंच संघ नगरी अध्यक्ष उमेश देव सहित तमाम पदाधिकारियों और वरिष्ठ सरपंचों ने नेतृत्व में नगरी के बजरंग चौक में एक दिवसीय धरना प्रर्दशन पर बैठे है,धरने की शुरुआत बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर के तैल चित्र पर माल्यार्पण और पूजा अर्चना के साथ की गई,इस दौरान सरपंच के पदाधिकारियों ने बारी से मंच के माध्यम से उद्बोधन देकर अपनी मांगों को रखी और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी किए।
इस दौरान सरपंच संघ नगरी के अध्यक्ष उमेश देव,महासचिव नरेश मांझी,कोषाध्यक्ष उत्तम सिंह नेताम सहित संरक्षक और सरपंचों ने कहा कि आज हमारे कार्यकाल को करीब नव महीने हो चुके है,लेकिन अब तक हमें 15 वें वित्त मद की राशि जारी नहीं किया गया है, जिससे हमारे पंचायतों और गांव का विकास रुका हुआ है,ग्रामीण आकर हमसे सवाल करते है, ये गांव के मूलभूत सुविधाओं और विकास की मांग करते हैं,जो राशि नहीं मिलने से पूरा नहीं हो पा रहा है,जिससे ग्रामीण भी आक्रोशित है, हमें प्रर्दशन करने का कोई शौक नहीं है,हम लोगों की विकास के लिए अपने हक की बात कर रहे हैं,इस मामले को लेकर हमारे द्वारा पूर्व में कलेक्टर को मांग किया जा चुका है,वहीं हाल ही में कुछ दिन पहले उपमुख्यमंत्री एवं मंत्री पंचायत एवं ग्रामीण विकास विजय शर्मा के नाम नगरी एसडीएम को भी ज्ञापन सौंपे थे, लेकिन फिर अब तक हमारी मांगे पूरी नहीं हो सकी है,आगे बताया कि स्थिति ऐसी ही रही तो हम आगे ज़िला और प्रदेश स्तर पर प्रर्दशन करने के लिए बाध्य होंगे।
*जनपद सदस्यों और यूथ कांग्रेस के प्रदेश महासचिव भी समर्थन देने पहुंचे…*
कांग्रेस जनपद सदस्य प्रमोद कुंजाम, सिरधन सोम,मुनेन्द्र ध्रुव और नंदनी साहू सहित यूथ कांग्रेस प्रदेश महासचिव सजल नाग सरपंच संघ के प्रर्दशन को समर्थन देने धरना स्थल पहुंचे,इस दौरान उन्होंने कहा कि सरकार को सरपंच संघ के मांगो को गंभीरता से लेकर जल्द ही उनकी मांगों को पूरा करना चहिए, आगे कहा कि ये सरकार नहीं चाहती कि गांव का विकास हो, गांव और ग्रामीणों की विकास से उन्हें कोई लेना देना नहीं है,ये यहीं की बात नहीं है बल्कि पुरे प्रदेश में यही हाल है, गरियाबंद में इस सरपंचों का प्रर्दशन देखने को मिला है, पूरी जनता परेशान है,हम सरपंच संघ के साथ है, मांग जल्द ही पूरा नहीं किया जाएगा तो आगे जहां भी प्रर्दशन के लिए जाना पड़े हम सरपंच संघ के साथ जायेंगे।
*अपनी मांगों को लेकर SDM को सौंपे ज्ञापन….*
वहीं प्रदर्शन के सभी प्रदर्शकारी बजरंग चौक नगरी से रैली के शक्ल में हमारी मांगे पूरी करो के नारेबाजी करते हुए बस स्टैंड होते हुए पैदल चलकर एसडीएम कार्यालय पहुंचे और अनुविभागीय कार्यालय के सामने कुछ समय तक सड़क पर बैठकर प्रदर्शन किए,इस दौरान नगरी एसडीओपी विपिन रंगारी नगरी और और सिहावा थाना प्रभारी सहित पुलिस के जवान सुरक्षा के लिहाज से तैनात रहे,जिसके बाद नगरी एसडीएम सुश्री प्रीति दुर्गम को उपमुख्यमंत्री एवं मंत्री पंचायत और ग्रामीण विकास विजय शर्मा के नाम ज्ञापन सौंपे।
वहीं मामले को लेकर नगरी एसडीएम सुश्री प्रीति दुर्गम ने बताया कि सरपंच संघ के पदाधिकारियों ने कुछ दिन पहले हमें सूचना दिए थे कि आज वो धरना प्रदर्शन के माध्यम से ज्ञापन सौंपेंगे,जिसमें 15 वें वित्त की राशि अप्राप्त, मूलभूत राशि अप्राप्त और उनकी खुद की मानदेय बढ़ाए जाने की मांग को लेकर उपमुख्यमंत्री जी के नाम ज्ञापन दिए हैं,जिसे कलेक्टर सर के माध्यम से शासन तक पहुंचाएंगे।
*ये है सरपंचों की प्रमुख मांगे…*
*1.* ग्राम पंचायत में 15 वें वित्त की राशि तत्काल जारी करने।
*2.* सभी ग्राम पंचायतों में मनरेगा के तहत् कार्य स्वीकृत करने।
*3.* सरपंचों की मानदेय बढ़ाने।
इस दौरान नगरी विकासखंड के सरपंच संघ के अध्यक्ष उमेश देव, महासचिव नरेश मांझी, कोषाध्यक्ष उत्तम सिंह नेताम,संरक्षक अकबर मंडावी, डोमार सिंह नेताम, श्रीमती उषादेवी नाग सोमनाथ सोम, रामकुमार सामरथ, उपाध्यक्ष राधेश्याम नेताम, रेमंत शांडिल्य, श्रीमती नगीना सोम, रोमी सोम, सह सचिन अरूण कोर्राम , संत मरकाम, सलाहकार नागेंद्र बोरझा, कन्हैया लाल नाग, संगठन मंत्री यशवंत मंडावी, संतोष कुंजाम, श्रीमती कलेंद्री कश्यप, अंजना ध्रुव, ऊषा नेताम मीडिया प्रभारी शत्रुघन नाग, केशव टेकाम, रोहन मरकाम, श्रीमती रीना नेताम सहित सरपंच संघ के पदाधिकारी और पंचायतों के सरपंचगण मौजूद रहे।


BastarExpress.Com बस्तर की छोटी बड़ी खबरों के लिए हमें फ़ॉलो करें।
