कांकेर, 28 जनवरी: कांकेर जिले के नरहरपुर थाना क्षेत्र में घरेलू विवाद के चलते बेटे ने अपनी मां की हत्या कर दी। पुलिस ने घटना के कुछ ही घंटों के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
घटना का विवरणः
मिली जानकारी के अनुसार घटना 27 जनवरी की शाम करीब 4 बजे आंखीहर्रा गांव की है जहां युवती प्रीति नेताम ने नरहरपुर थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह अपनी मां ज्ञाना बाई नेताम और भाई सावन कुमार नेताम के साथ घर पर थी। सावन घर के सामान को कुएं में फेंक रहा था। मां ने उसे ऐसा करने से रोका और उसे डांटा। इसी बात से गुस्से में आकर सावन ने मां को जान से मारने की धमकी दी।
इसके बाद सावन ने अपनी मां को पहले मुक्कों से मारा और फिर घर के अंदर से लकड़ी का डंडा लाकर उनकी सिर पर कई बार वार किया। सिर पर गंभीर चोट लगने के कारण ज्ञाना बाई वहीं गिर गईं।
प्रीति ने रोते हुए पड़ोसियों को बुलाया। ग्रामीणों और परिवार के सदस्यों ने गंभीर हालत में ज्ञाना बाई को नरहरपुर के सरकारी अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पुलिस कार्रवाई:
युवतीर की शिकायत पर नरहरपुर थाने में मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी सावन कुमार नेताम को गिरफ्तार किया । पूछताछ में सावन ने अपनी मां की हत्या की बात कबूल कर ली। पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल लकड़ी का डंडा भी बरामद कर लिया है।
आरोपी सावन कुमार नेताम को 28 जनवरी को न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
घरेलू विवाद में बेटे ने मां उतारा मौत के घाट , पुलिस ने आरोपी पुत्र को किया गिरफ्तार
Was this article helpful?
YesNo