बलरामपुर 12 मई 2025:- बलरामपुर में रेत माफियाओं द्वारा आरक्षक शिवभाजन सिंह के हत्या कर दिया गया जिसके बाद इस मामले एक्शन लेते हुए रेंज आईजी दीपक झा ने सनवाल थाना प्रभारी दिव्यकांत को निलंबित कर दिया गया।
घटना का पूरा विवरण इस प्रकार है कि बलरामपुर जिले के सनवाल थाना क्षेत्र में ड्यूटी पर तैनात सिपाही शिवभजन सिंह की निर्मम हत्या कर दी गई। उन्हें अवैध रेत खनन की सूचना मिली थी, जिसके बाद वे थाना स्टाफ के साथ लिब्रा घाट पर कार्रवाई के लिए पहुंचे। उसी दौरान खनन माफियाओं ने सिपाही शिवभजन को ट्रैक्टर से कुचलकर मार डाला। घटना के बाद पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।
मिली जानकारी के अनुसार रेत माफिया झारखंड से आए थे और लिब्रा घाट पर अवैध रूप से खनन कर रहे थे। इस गंभीर घटना के बाद रेंज आईजी दीपक झा ने सख्त रुख अपनाते हुए सनवाल थाना प्रभारी दिव्यकांत पाण्डेय को निलंबित कर दिया है।
हत्या के बाद मौके पर पहुंचे अधिकारी जांच में जुटे हुए हैं और माफियाओं की तलाश जारी है। इस घटना ने पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था और प्रशासनिक नियंत्रण पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
खनिज विभाग की भूमिका भी संदेह के घेरे में आ गई है, क्योंकि लंबे समय से इलाके में अवैध खनन की गतिविधियाँ जारी थीं। सिपाही की शहादत ने अवैध खनन के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग को और तेज कर दिया है।

बलरामपुर ब्रेकिंग :- रेत माफियाओं के द्वारा आरक्षक की हत्या, रेंज आईजी ने लिया एक्शन,सनवाल थाना प्रभारी निलंबित,
Was this article helpful?
YesNo