बलरामपुर. 31 अगस्त 2025।
देर रात करीब 3 से 4 बजे के बीच शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के सरगांवा गांव के पास एक तेज रफ्तार बाइक हादसे में दो लोगों की मौत हो गई जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे में बाइक पूरी तरह दो हिस्सों में टूट गई।
जानकारी के अनुसार, बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई, जिससे बाइक पर सवार युवक और युवती की मौके पर ही मौत हो गई। घायल व्यक्ति को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया और मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक रिपोर्ट में सामने आया है कि तेज गति और सड़क की स्थिति हादसे की मुख्य वजह मानी जा रही है। पुलिस ने ग्रामीणों से घटना की जानकारी जुटाई और घायलों के परिजनों को सूचित किया। वहीं शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैं।

CG – 2 की मौत :.. भीषण सड़क दुर्घटना में युवक, युवती की मौत, एक की हालत गंभीर…
Was this article helpful?
YesNo